बस हादसा. पूछताछ में कंडक्टर ने किया खुलासा
Advertisement
ब्रेक लेने से हुई घटना
बस हादसा. पूछताछ में कंडक्टर ने किया खुलासा मोटरसाइकिल व साइकिल सवार के टक्कर के बाद चालक ने लिया था जोर से ब्रेक 32 यात्रियों के ही बस में होने के प्रशासन के दावे पर सवालिया निशान बेनीपट्टी : बसैठ बस हादसे सच्चाई धीरे धीरे सामने आते जा रहा है. मंगलवार को पुलिस हिरासत में […]
मोटरसाइकिल व साइकिल सवार के टक्कर के बाद चालक ने लिया था जोर से ब्रेक
32 यात्रियों के ही बस में होने के प्रशासन के दावे पर सवालिया निशान
बेनीपट्टी : बसैठ बस हादसे सच्चाई धीरे धीरे सामने आते जा रहा है. मंगलवार को पुलिस हिरासत में लिये गये खलासी सह कंडक्टर जीतू सहनी ने बस दुर्घटना को लेकर कई बातों का खुलासा किया है. इस खुलासे के बाद प्रशासन के 23 यात्रियों के ही शव मिलने व 30 से 32 यात्री के ही सवार रहने के दावों पर सवालिया निशान उठने लगा है. यदि खलासी की बातों को मानें तो जिस समय बस दुर्घटनाग्रस्त हुई उस समय बस में कम से कम 40 से 45 यात्री सवार थे. इतने ही यात्रियों के बस में होने की बात बसैठ के इंचार्ज मदन चौधरी ने भी कही थी.
यात्रियों से भरी थी बस
पुलिस को दिये बयान में खलासी सह कंडक्टर जीतू सहनी ने कहा है कि बस यात्री से पूरी तरह भरी थी. बस करीब 11: 45 में बसैठ से खुली. जैसे ही सुंदरपुर गांव के निकट हादसे वाले तालाब के समीप गयी. उसी दौरान बसैठ की ओर से जा रहे एक बाइक व पुपरी की ओर से आ रहे एक साइकिल सवार आपस में टकरा गये. इतने में बस भी वहां पहुंच गयी. बस तेज गति में थी. चालक ने अचानक ही पूरे जोर से ब्रेक लिया. जिससे बस अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गयी. चूकी वह गेट पर ही था, इसलिए वह तत्काल ही बस से निकल गया. जीतू सहनी ने बताया है कि जिस वक्त बस तालाब में पलटी उस समय कम से कम 40 से 45 यात्री बस में सवार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement