मधुबनी : उरी घटना के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने शहर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकाल कर विरोध जताया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. जुलूस थाना मोड़ पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई.
छात्र नेता मुकेश यादव की अध्यक्षता एवं परिषद के नगर मंत्री बबलू मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित जुलूस व सभा को संबोधित करते हुए अशोक कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार जितनी जल्दी हो सैन्य बल का प्रयोग करे. उन्होंने कहा कि शहीद जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाय, इसके लिए आतंकवाद समर्थित पाकिस्तान को आतंकी राष्ट्र घोषित किया जाय.
सभा के बाद परिषद के छात्रों ने पाकिस्तानी झंडा जलाकर विरोध जताया. मौके पर छोटू झा, सचिन, राजू झा, मनीष सिंह, सुमित कर्ण, मुन्ना चौरसिया, रंजीत कुमार, राहुल सिंह, सुमित सिंह, राहुल वर्मा, मंटू शर्मा, सचिन पासवान, पवन मल्लिक सहित भारी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे.