10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही छत के नीचे सभी काम

मिलेगी निजात . दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन मधुबनी : जिले के बेरोजगार युवक युवतियों समेत आम लोगों को निबंधन, आधर, स्केल डेवलमेंट सहित मल्टी परपस योजनाओं का निदान अब एक ही जगह उपलब्ध हो सकेगा. इसके लिए सरकार द्वारा जगतपुर पंचायत के मिठौली गांव में करोड़ों रुपयों की लागत से जिला निबंधन सह […]

मिलेगी निजात . दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

मधुबनी : जिले के बेरोजगार युवक युवतियों समेत आम लोगों को निबंधन, आधर, स्केल डेवलमेंट सहित मल्टी परपस योजनाओं का निदान अब एक ही जगह उपलब्ध हो सकेगा. इसके लिए सरकार द्वारा जगतपुर पंचायत के मिठौली गांव में करोड़ों रुपयों की लागत से जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भवन का निर्माण किया गया है. उक्त भवन का निर्माण भवन प्रमंडल की देख रेख में संवेदक बाला जी कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है. इस भवन के निर्माण में 6 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से उक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें प्री इंजिनियर्ड प्री फैव्रीकेटेड मेटेरियल्स का उपयोग किया गया है. जो जिले का इकलौता फैव्रीकेटेड भवन होगा .
30 काउंटरों पर मिलेंगी अलग अलग सुविधाएं
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के भवन में 30 काउंटर होंगे. जिसमें 24 काउंटर मुख्य भवन में व 6 काउंटर एनेक्सी में होंगे. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में नियोजन सेल, रजिस्ट्रेशन सेल, स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड सेल आधार कार्ड सेल, स्कील डेवलमेंट सेल, व मल्टी परपस सेल के तहत सभी कार्यो का निष्पादन एक छत के नीचे दिया जायेगा. जिससे लोगों को अपने कार्यों के समय के साथ परेशानी से भी निजात मिलेगा. अब छात्र-छात्राओं समेत वेरोजगार युवाओं को अपने कार्यों के निष्पादन के लिए यत्र-तत्र भटकना भी नहीं पड़ेगा.
भवन होगा कंप्यूटरीकृत व वातानुकूलित
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का भवन पूर्णतया हाइटेक होगा. इसके साथ ही भवन पूर्ण कंप्यूटरीकृत व वातानुकूलित होगा. भवन में 234 कुर्सी लगाये गये है. साथ ही महिला व पुरुषों के लिए बैठने का भी निर्माण किया गया है.
कहते हैं अधिकारी
भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रविंद्र प्रसाद सिंह बताते हैं कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी परियोजना कार्य अंतिम चरण में है. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा इसका उद्घाटन किया जायेगा. इस केंद्र के निर्माण से जिले के लोगों को योजनाओं समेत बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए परामर्श भी उपलब्ध हो सकेगा.
मिठौली में 6.7 करोड़ की लागत से बन रहा निबंधन सह परामर्श केंद्र भवन
भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें