11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबन में डकैत बता युवक की पीट-पीट कर हत्या

मधुबन : थाना क्षेत्र के कोइलहरा मठ गांव में शुक्रवार की रात एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. युवक की पहचान मधुबन के ही डीहू टोला के रहीम मियां के पुत्र अमजद अली उर्फ चुन्नू (28) के रूप में हुई है. युवक पर साथियों के साथ गांव के गजेंद्र राय के घर […]

मधुबन : थाना क्षेत्र के कोइलहरा मठ गांव में शुक्रवार की रात एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. युवक की पहचान मधुबन के ही डीहू टोला के रहीम मियां के पुत्र अमजद अली उर्फ चुन्नू (28) के रूप में हुई है. युवक पर साथियों के साथ गांव के गजेंद्र राय के घर में घुस कर डकैती का आरोप है. वहीं, परिजनों ने गजेंद्र पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने गजेंद्र राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इधर, गजेंद्र राय ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे उसके घर में घुस पांच-छह डकैत डकैती कर रहे थे.
मधुबन में डकैत
इस दौरान घर की महिलाओं ने व देखा कि एक डकैत ब्रीफकेस लेकर सीढ़ी के रास्ते भाग रहा है, जिसे सभी ने पकड़ लिया. तब पकड़ा गया डकैत अपने साथी को बोला कि भाग रवि भाग तब रवि नाम का डकैत ब्रीफकेस लेकर भाग निकला. इसमें एक लाख मूल्य के जेवरात व करीब 15 हजार नकदी भी था. शोर सुनकर काफी संख्या में गांव के लोग जुट गये.इसके बाद डकैत को पीट-पीटकर मार डाला. उसकी पहचान स्थानीय चौकीदार द्वारा डीहू टोला गांव के रहीम मिया के पुत्र अमजद अली उर्फ चुन्नु के रूप में हुई.
वहीं, दूसरी ओर रहीम मियां ने अपने दिये आवेदन में कहा कि उसके पुत्र को शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे गजेंद्र राय अपने घर बुलाकर ले गया.जहाँ पर एक साजिश के तहत गजेंद्र राय, पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, ऋतु कुमारी तीनों पिता गजेंद्र राय के साथ उसी गांव के शत्रुघ्न सहनी, महिपाल सहनी, देवेंद्र गिरी, लालबाबू गिरी, कैलाश पटेल व धर्मवीर राय ने पीट-पीट कर हत्या कर दी.
रहीम ने बताया कि उसके मोबाइल पर रात में करीब 11 बजकर सात मिनट पर फोन आया, लेकिन आवाज साफ नहीं थी. उस नंबर पर फोन करने पर उधर से बोला गया कि हम गजेंद्र राय बोल रहे हैं. फोन रखो. शक होने पर इसकी सूचना स्थानीय मुखिया अनिरुद्ध राय, मधुबन पुलिस व अन्य को दी गयी. वहां जब गये तो गजेंद्र के दरवाजे पर अमजद की क्षत-विछत लाश पड़ी थी.
थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि दोनों आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. एक आरोपित को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना का एक कारण प्रेम प्रसंग भी है. इस बिंदु पर जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
कोइलहरा मठ
गांव की घटना
गांव के गजेंद्र राय के घर में घुसकर डकैती का आरोप
पिता ने साजिश के तहत गजेंद्र व अन्य पर दर्ज करायी प्राथमिकी
पुलिस ने गजेंद्र राय को गिरफ्तार
कर भेजा जेल
प्रेम-प्रसंग से जोड़कर कर घटना की जांच कर रही पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें