7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईदगाहों में अदा की गई बकरीद की नमाज

पर्व. हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी बकरीद, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम गले मिलते बच्चे, नमाज अदा करते लोग व ईदगाह में एक दूसरे के गले मिलकर बधाई देते लोग मधुबनी : बकरीद पर्व को हर्षोल्लास से मनाया. सुबह से ही रंग बिरंगे कपड़ों में सजे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ईदगाह में नमाज पढ़ने के […]

पर्व. हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी बकरीद, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

गले मिलते बच्चे, नमाज अदा करते लोग व ईदगाह में एक दूसरे के गले मिलकर बधाई देते लोग
मधुबनी : बकरीद पर्व को हर्षोल्लास से मनाया. सुबह से ही रंग बिरंगे कपड़ों में सजे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए जाने लगे. भौआड़ा हवाई अड्डा के इदगाह में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा किये गये.
इसी प्रकार इंडियन पब्लिक स्कूल के सामने अहले हदीद ईदगाह, प्रगति नगर ईदगाह, बड़ी बाजार में ईदगाह में भी सुबह ही ईद की नमाज अदा की गई. बकरीद के मौके पर अधिकतर घरों में कुर्बानी दी गई. बकरीद के अवसर पर मौलाना हबीबुल्लाह कासमी ने कहा कि ईद कुरबान एक पाकिजा त्योहार है.
इस्लाम के दो बड़े पैगंबर हजरते इब्राहीम और उनके बेटे हजरते इस्माइल की बेमिसाल कुर्बानियों की याद में मनायी जाती है. उन्होंने कहा कि आज के दिन मुसलमान जानवरों को कुर्बान करते है. इस्लाम में हर मुसलमान को हिदायत दी है कि जहां भी रहे अमन और शांति का पैगाम दें. आज कुर्बानी की इबादत करते हुए अपने किसी अदा से अपने समाज में रहने वाले किसी भी भाई को तकलीफ ना पहुंचे. खुशियां मनाएं पर किसी को तकलीफ ना पहुंचे.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
बकरीद के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था प्रशासन ने किये थे. ईदगाह के बाहर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी. बाटा चौक, शंकर चौक, बड़ी बाजार, भौआड़ा, दरगाह चौक, खर्रा खजुरी, सलेमपुर भिट्ठी, लहेरिया गंज, कोतवाली चौक, सिंघानिया चौक, राघोनगर सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की व्यवस्था दंडाधिकारी साथ की गई थी.
स्वस्थ बकरे की कुर्बानी
पंडौल. ईद उल जहा का दिन फर्जे कुर्बान होने का दिन होता है , साल में दो बार ईद की नमाज पढ़ी जाती है पहली मीठी ईद तो दूसरी बकरीद की नमाज होती है . एक नमाज समाज में मिठास घोलने का संदेश देती है तो दूसरी नमाज अपने कर्तव्य पर जागरूक रहने की सिख देती है . प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बकरीद की नमाज अदा की गई . इस मौके पर सकरी ईदगाह में मौलाना जावेद हसन ने बताया की बकरीद के दिन आम तौर पर लोगों के द्वारा बकरे की कुरबानी दी जाती है, जिसके लिए जरूरी है की उस बकरे को घर में पाल पोस कर बड़ा किया जाय, उससे मुहब्बत किया जाये ताकि उसे कुरबानी देते वक्त प्यार से आंखे भर जाय क्योंकि अल्लहा को ऐसी कुरबानी पसंद है .
देश में भाईचारे और एकता अखंडता के लिए मांगी गई दुआ के साथ खुशी खुशी ईद मनाई गई . क्षेत्र में नमाज को लेकर पंडौल व सकरी थानाध्यक्ष मौजूद थे .
पुलिस थी मुस्तैद
बेनीपट्टी: थाना क्षेत्र के बसैठ, नजरा, सुन्हौली, मधवापट्टी व बेनीपट्टी चम्मा टोल सहित सभी ईदगाहों व मसजिदों पर ईद की नमाज अदा की गयी़ ईद की नमाज अदा करने के लिए सुबह के आठ बजे से ही सभी ईदगाहों में मुसलिम भाई पहुंच गये थे़ ईद की नमाज अदा कर एक-दूसरे लोगों के गले मिलकर पर्व की शुभकामनाएं दी़ ईद की नमाज के लिए सुबह से ही सभी ईदगाहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी, जो शांति व्यवस्था की कमान संभाल रखे थे़ दिन भर पुलिस प्रशासन थाना क्षेत्रों में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निबटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिखे़ झंझारपुर: बकरीद पर्व शांतिपूर्व माहौल में मनाया गया़ झंझारपुर थाना क्षेत्र के चनौरागंज,
कन्हौल, भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम, रूपौली, नरूआर, समिया, खैरा, अररिया ओपी क्षेत्र के संग्राम आदि गांव में बकरीद पर्व में गले में गले मिलकर खुशी मनाया़ साथ ही अपने से छोटे को इदी दी़ झंझारपुर थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल, भैरवस्थान थानाध्यक्ष अनिल कुमार, अररिया ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सहित अंचलाधिकारी ने इस दौरान चिन्हत स्थलों को दौरा किया़
फुलपरास :अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ईदगाह मे ईद उद जोहा बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ नवाज अदा किया . नवाज अदा के वाद एक दूसरे को बकरीद के मौके पर बधाई दी गई. उसके बाद सभी के द्वारा कुर्वानी देने का रस्म अदा किया गया . इसमे सुरहा, सिसवावरही ,गोरगामा ,ब्रहमपुर ,हसनपुर, नरहीया, बालावा,खर सहित अन्य इद्गाहो पर सुबह से ही नया -नया वस्त्र पहन कर विभिन्न ईदगाहों पर पहुंच कर नवाज अदा के बाद बकरीद का पर्व मनाया गया. बीडीओ राजकुमार चौधरी ,सीओ राजेन्द्र कुमार राजीव, बीईओ देवनाथ प्रसाद , प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी , मनोज कुमार के अलावा सभी पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बकरीद के मौके पर इद्गाहो पर पहुंच कर नमाज अदा करवाया . पूर्ण शांति व्यवस्था मे बकरीद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
जयनगर: मुसलिम धर्मांवलंबियों का पवित्र त्योहार अनुमंडल मुख्यालय जयनगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुसलमानों ने जयनगर स्थित जामा मसजिद, यूनियन टोल, ईद्गाह टोल, बलडीहा, देवधा, उसराही, बेला दुल्लीपट्टी, बरही, परसा समेत प्रखंड स्थित मसजिद में पवित्र पर्व बकरीद की नमाज अदा की. बकरीद के अवसर पर मुसलमानों ने बकरे की कुर्बानी दी और सेवइयां खायी. बकरीद का पर्व हिन्दू मुसलमानों ने साथ मनाकर अपने पारंपरिक सांप्रदायिक सौहार्द्र का परिचय दिया. लोगों ने नये कपड़े पहने और एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की शुभकामनाएं दी . घोघरडीहा: क्षेत्र में ई द-उल जोहा बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
बकरीद को लेकर मुसलिम समुदाय के लोग सुबह से ही कुर्बानी के रश्म अदा करने के बाद मित्रो को दावत पर बुलाया. इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस थी. मधेपुर: मधेपुर बाजार के ईदगाह पर हजारों लोगो ने एकत्रित होकर बकरीद की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिल कर बकरीद की बधाई दी . पचही,डारह सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवो के ईद्गाहों एवं मस्जिदों पर भी एकत्रित होकर मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा की तथा एक दूसरे को बकरीद पर्व की बधाई दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें