12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

सिकटा़ गोपालपुर पुलिस ने 90 बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी को धर-दबोचा है़ दोनों कारोबारी श्रीनगर पूजहां के वसंत मुखिया और नरेंद्र चौधरी बताये गये है़ पुलिस ने इनका एक बाइक (बीआर 2205965) भी जब्त किया है़ उक्त कार्रवाई सुबह आठ बजे के करीब घोघा चौक के पास से किया है़ थानाध्यक्ष युसूफ […]

सिकटा़ गोपालपुर पुलिस ने 90 बोतल नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी को धर-दबोचा है़ दोनों कारोबारी श्रीनगर पूजहां के वसंत मुखिया और नरेंद्र चौधरी बताये गये है़ पुलिस ने इनका एक बाइक (बीआर 2205965) भी जब्त किया है़ उक्त कार्रवाई सुबह आठ बजे के करीब घोघा चौक के पास से किया है़
थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के भिस्वा बाजार से शराब माफिया शराब लेकर निकलने वाले है़ सूचना पर पुलिसिया जाल बिछाया गया और इन दोनों को घोघा के समीप दबोच लिया गया है़ इनके पास से 90 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि इनदोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है़
थाना परिसर में हुई बैठक : मझौलिया: थाना परिसर में प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने पदाधिकारियों की बैठक की़ बैठक में लंबित पड़े कांडों के निष्पादन, अवैध रूप से शराब एवं नशीली पदार्थों का कारोबारी पर पैनी नजर रखने तथा रात्रि गश्ती बढ़ाने पर चर्चा की गयी़ दारोगा रजनीकांत झा, रामअयोध्या शर्मा, उदय कुमार पासवान, पंचरत्न दास, सअनि सुनिल कुमार सिंह, राम कुमार, पारस कुमार, सुजीत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें