17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल दिल्ली, तो लालू-नीतीश बिहार को ठग रहे : सिंह

झंझारपुर : बिहार और देश अभी तीन ठग से जूझ रहा है. दिल्ली में अरंविंद केजरीवाल ने ठगी का धंधा शुरू कर दिया है तो राहुल और सोनियां पूरे देश में ही ठगी का अभियान चला रहे हैं. जबकि बिहार में नीतीश लालू की अप्राकृतिक गंठबंधन ने ठगी का मोर्चा संभाला है, लेकिन देश व […]

झंझारपुर : बिहार और देश अभी तीन ठग से जूझ रहा है. दिल्ली में अरंविंद केजरीवाल ने ठगी का धंधा शुरू कर दिया है तो राहुल और सोनियां पूरे देश में ही ठगी का अभियान चला रहे हैं. जबकि बिहार में नीतीश लालू की अप्राकृतिक गंठबंधन ने ठगी का मोर्चा संभाला है, लेकिन देश व बिहार की जनता अब संभल चुकी है. इन लोगों की ठगधंधा को नजदीक से देखा है.
दोबारा जनता को ठग नहीं सकते हैं. ये बातें झंझारपुर परिसदन में केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि झंझारपुर के सुखेत गांव में नीतीश मिश्र के प्रयास के कारण ही जिले में दूसरा कृषि केंद्र की स्वीकृत मिली है. बिहार सरकार समय पर जमीन की कागजात उपलब्ध करा देती तो कृषि केंद्र का शिलान्यास भी हो गया रहता, लेकिन अब तक जमीन ही नहीं दी गयी. आने वाले दिनों में केंद्र सरकार कृषि के हित में बिहार के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित करने की योजना तैयार की है. हर स्तर पर किसानों की सहायता की जयेगी.
बीज की बात हो या फिर ंिसचाई, सभी समस्या का निदान करने का पहल किया जा रहा है, लेकिन यह अधिक कारगर तभी होग जब बिहार में भी भाजपा गंठबंधन की सरकार बने. भाजपा की सरकार ने ही पूसा स्थित राजेंद्र कृषि विद्यालय को केंद्रीय कृषि विद्यालय का दर्जा दिया है. मधबनी में पशु एवं मतस्य महाविद्यालय खोलने की मंजूरी मिली है.
वहीं, मछली उत्पादन के क्षेत्र में विशेष पैकेज के तहत 200 करोड़ रुपये दिये गये है. खेती को यांत्रिकरण कर बीज उत्पादन केंद्र व भंडारण तथा खेतों में जल पबंधन के लिए तीन हजार करोड़ की राशि दी गयी है.
ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों के लिए 22 हजार 500 किलोमीटर के लिए 13 हजार 820 करोड़ की व्यवस्था की गयी है. घर-घर बिजली मुहैया कराने के लिए, अलग फीडर व दीन दयाल उपाध्याय ग्राम विद्युतीकरण योजना के तहत 16 हजार 130 करोड़ रुपये बिहार को दिया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय सांसद विरंद्र कुमार चौधरी, विधायक नीतीश मिश्र, कामेश्वर चौपाल झंझारपुर जिलाध्यक्ष राकेश मिश्र, शंभु झा, विजय कुमार झा व राजेंद्र मिश्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें