बालिका सुधार गृह से भागी लड़की, खोज जारी
मधुबनी : बालिका सुधार गृह से मंगलवार की देर शाम एक लड़की भाग गयी है. इसकी जानकारी होने पर पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुट गयी है. भागी लड़की दो दिन पहले ही सीतामढ़ी से आयी थी. देर शाम करीब आठ बजकर 30 मिनट पर बालिका सुधार गृह की अध्यक्ष आलिया खुर्शीद ने नगर थाना पुलिस व अन्य पुलिस अधिकारियों को एक लड़की के गायब होने की सूचना दी. हालांकि, अबतक यह बात सामने नहीं आ सकी थी कि लड़की कैसे निकली.