सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन के भेलवा गांव में आग लग गयी, जिससे तीन घर जल गये. इस बाबत पीड़ित भेलवा वार्ड एक निवासी परशुराम साह ने बताया कि वह बाजार में था. इसी बीच घर में आग लग गयी. देखते ही देखते तीन घर जल गये. इससे हजारों की क्षति हुई. इधर, अंचलाधिकारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी को भेज रिपोर्ट मंगागी गयी है. जल्द ही आपदा की राशि पीड़ित को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

