17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत ने सफाई कर्मियों को खिलाया दही-चूड़ा, सम्मान पाकर खिले चेहरे

नगर पंचायत ने सफाई कर्मियों को खिलाया दही-चूड़ा, सम्मान पाकर खिले चेहरे

85 कर्मियों के साथ साझा की मकर संक्रांति की खुशियां, भुगतान में देरी को लेकर ईओ से की शिकायत

मधेपुरा. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में एक अनूठी पहल देखने को मिली. नगर प्रशासन द्वारा शहर की स्वच्छता सुनिश्चित करने वाले सफाई कर्मियों के सम्मान में विशेष भोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल 85 सफाई कर्मियों को आमंत्रित कर उन्हें पारंपरिक चूड़ा, दही और गुड़ का भोजन कराया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के इस महत्वपूर्ण वर्ग के योगदान को सम्मान देना और पर्व की खुशियां उनके साथ साझा करना था.

अधिकारियों ने सराहा सफाई कर्मियों का जज्बा

भोज के उपरांत नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी शुभम कुमार सिंह और नजीर शंकर कुमार सहित उपमुख्य पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सफाई कर्मियों के साथ संवाद किया. पदाधिकारियों ने सभी कर्मियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में उनकी भूमिका सबसे अहम है. अधिकारियों ने उनके कड़े परिश्रम और समर्पण की सराहना की.

बैंक की लापरवाही से वेतन में देरी पर जताई नाराजगी

भोज के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच सफाई कर्मियों ने अपनी एक बड़ी पीड़ा कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष रखी. कर्मियों ने बताया कि उनका वेतन भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के खातों में आता है, जबकि नगर पंचायत का मुख्य खाता केनरा बैंक में है. कर्मियों का आरोप है कि केनरा बैंक द्वारा भुगतान प्रक्रिया में जानबूझकर विलंब किया जाता है. इस तकनीकी तालमेल की कमी के कारण उन्हें हर महीने आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है.

समाधान का मिला ठोस आश्वासन

सफाई कर्मियों की इस गंभीर शिकायत को कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने संवेदनशीलता से सुना. उन्होंने कर्मियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाएगा. आयोजन के अंत में सभी कर्मियों ने नगर प्रशासन की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया. इस मौके पर नगर पंचायत के कई अन्य कर्मचारी और स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

“वेतन भुगतान में हो रही देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भुगतान व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए संबंधित बैंक के प्रबंधन से समन्वय स्थापित किया जाएगा, ताकि भविष्य में कर्मियों को समय पर पारिश्रमिक मिल सके. ” —

अजय कुमार

, कार्यपालक पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel