11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परमानंदपुर पैक्स में सहकारी बैंक की शाखा शुरू, किसानों को मिलेगा पांच लाख तक का ऋण

परमानंदपुर पैक्स में सहकारी बैंक की शाखा शुरू, किसानों को मिलेगा पांच लाख तक का ऋण

बीएससीबी के सहायक प्रबंधक ने किया उद्घाटन, स्थानीय उत्पादों के विपणन और स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

मधेपुरा. जिले के परमानंदपुर पैक्स में सहकारी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया गया है. इसका उद्घाटन बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (बीएससीबी) के सहायक शाखा प्रबंधक रिशव कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनीता कुमारी एवं प्रबंधक सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस नई शाखा के खुलने से क्षेत्र के किसानों और पैक्स सदस्यों के बीच बैंकिंग सुविधाओं को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है.

पैक्सों के कारोबार को मिलेगा नया विस्तार

उद्घाटन के अवसर पर सहायक शाखा प्रबंधक रिशव कुमार ने कहा कि सहकारिता विभाग का मुख्य उद्देश्य पैक्सों में कारोबार को बढ़ावा देना है. इसके लिए सहकारी बैंकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पैक्सों को ग्रामीण पर्यटन, स्थानीय उत्पादों के विपणन और स्वरोजगार की दिशा में कार्य योजना बनाकर उसे धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. बैंक से जुड़ने के बाद पैक्सों की ऋण क्षमता में भी वृद्धि होगी.

क्रेडिट के आधार पर मिलेगी ऋण सुविधा

शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों से जुड़ने पर पैक्सों को पांच लाख रुपये तक की ऋण सुविधा तत्काल मिल सकेगी. यही नहीं, पैक्सों के बेहतर लेनदेन और क्रेडिट स्कोर के आधार पर इस ऋण सीमा को भविष्य में और भी बढ़ाया जा सकता है. इससे पैक्स समितियों को खाद-बीज और अन्य कृषि उत्पादों के व्यापार में बड़ी मदद मिलेगी. पैक्स अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि बैंक की शाखा खुलने से अब सदस्यों को बैंकिंग कार्यों के लिए दूर नहीं जाना होगा.

उद्घाटन समारोह में शाखा संचालक सुधीर कुमार साह, वरिष्ठ पैक्स सदस्य सुशील कुमार साह, उपेन्द्र सिंह, अनमोल पासवान, रानी देवी, अनिल कुमार सिंह, चक्रधर साह, जगदीश सिंह, दुनिलाल साह, चन्दकिशोर यादव, जगदेव शर्मा, दिनेश राम, नरेश कुमार शर्मा और राजो सरदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

“अंतरराष्ट्रीय सहकारिता एवं सहकारी समितियां एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर रही हैं. पैक्सों को सुदृढ़ करने से ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और स्वरोजगार के नये अवसर पैदा होंगे. ” —

रिशव कुमार,

सहायक शाखा प्रबंधक, बीएससीबी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel