समाजसेवी चंद्रशेखर कुमार ने किया उद्घाटन, कहा- खेल से होता है युवाओं का सर्वांगीण विकास
मधेपुरा. स्वतंत्रता सेनानी शहीद चुल्हाय की पावन स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को भव्य समापन हो गया. खिताबी मुकाबले में मनहरा सुखासन की टीम ने अपने शानदार और आक्रामक खेल के दम पर सिंहेश्वर की टीम को चार विकेट से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. आठ जनवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी सह नायडू मेडिकल रिसर्च सेंटर के निदेशक चंद्रशेखर कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.मनहरा की आक्रामक बल्लेबाजी के आगे ढेर हुआ सिंहेश्वर
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिंहेश्वर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 124 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनहरा सुखासन की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. टीम ने मात्र 14 ओवरों में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैदान में गूंजती तालियों और दर्शकों के शोर के बीच खिलाड़ियों ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी.निलेश बने मैन ऑफ द सीरीज, सन्नी ने जड़े सर्वाधिक छक्के
टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए निलेश सिंह को ”मैन ऑफ द सीरीज” के खिताब से नवाजा गया. फाइनल मैच में भी उनके शानदार खेल के लिए उन्हें ”मैन ऑफ द मैच” चुना गया. वहीं, पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड सन्नी यादव के नाम रहा. पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुखिया किशोर कुमार मुन्ना, रविशंकर कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.शहीदों का बलिदान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा: चंद्रशेखर
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि शहीदों की याद में ऐसे आयोजन युवाओं को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना सीखने की पाठशाला है. शहीद चुल्हाय के बलिदान को नयी पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. युवाओं को चाहिए कि वे नशा और हिंसा जैसे गलत रास्तों को छोड़कर खेल और शिक्षा को अपना हथियार बनाएं. ग्रामीण स्तर की ऐसी प्रतियोगिताएं ही छिपी हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाती हैं. उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में इतना सफल और अनुशासित टूर्नामेंट आयोजित करना काबिले तारीफ है. कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

