इशिता विश्वकर्मा ने गीतों की माला से सबका मन मोहा –
सिंहेश्वर, मधेपुरा.
बाबा नगरी सिंहेश्वर में राजकीय महोत्सव के प्रथम दिन देर रात तक सारेगामापा के एवं स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. सारेगामापा की विनर और इंडियाज गॉट टैलेंट की फर्स्ट रनरअप रहीं प्लेबैक सिंगर इशिता विश्वकर्मा अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मन मोह लिया. उन्होंने अपने कई गानों से फैंस को इंप्रेस किया. जैसे ही मंच पर इशिता पहुंची दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया. जिसके बाद मेरी आवाज ही पहचान है गीत से अपने गानों की शुरुआत किया. इसके बाद तू जहां जहां चलेगा मेरा साया साथ होगा…, कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना…, मुझे प्यार करने वाले…, ये कहा आ गए हम…, और फिर लता मंगेशकर का गीत ईश्वर सत्य है, सत्य ही शिव है.. शिव ही सुंदर है ओ…. से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. और फिर ए आर रहमान और लता मंगेशकर का जुगलबंदी की प्रस्तुति दी इसमें लुका छिपी बहुत हुई…, कोशिश करके देख ले…, सोलह बरस की बाली उमर को सलाम…, रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाए…, ओ पिया सांसों में तेरी सरगम है…., अजी धीरे से संया…, जी भर के देख लीजिए हमको करीब से…, लग जा गले, अधूरा हूं मैं अफसाना…, प्यार किया तो डरना क्या…, आज जाने की जिद न करो…, ये मोह मोह के धागे की प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया. इसके बाद मन क्यों बहका रे बहका आधी रात को गीत जैसे ही शुरू किया इशिता की मां तेजल विश्वकर्मा ने साथ देना शुरू कर दिया. दोनों ने इसके बाद एक बढ़कर एक गीत साथ में गए इसमें जब कोई बात बिगड़ जाए जब कोई मुश्किल पद जाए तुम देना साथ मेरा…, सुना सुना लम्हा लम्हा बेपनाह प्यार है आजा गीत गाया. और कार्यक्रम का अंत देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों….. से किया. इससे पहले इशिता के साथ आए मनीष मयूर ने भी महोत्सव में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मनीष ने भगवान भोलेनाथ को समर्पित गीत भोले ओ भोले…, से शुरुआत की फिर एक के बाद एक गीत तुम्हीं मेरा सब है…, सावन में लग गई आग…, तेरे इश्क की दीवानगी…, इक कन्या कुवांरी…, खईके पान बनारस वाला…, रंग बरसे…, होरी खेले रघुवीरा…, जीने के है चार दिन…, यमा यमा…, लड़की आंख मारे… गीत की प्रस्तुति दी.
– नटराज डांस एकेडमी के द्वारा दी गई प्रस्तुति –
शिवांगी गुप्ता और शिवानी अग्रवाल के निर्देशन में श्री नटराज डांस एकेडमी के छोटे- छोटे बच्चों द्वारा सिंहेश्वर महोत्सव 2025 के प्रथम दिन बिहार के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई. साथ में शिवांगी गुप्ता एवं शिवानी अग्रवाल ने भी सिंहेश्वर महोत्सव के प्रथम दिन ही झिझिया नृत्य भी प्रस्तुत किया जो की दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया और श्री नटराज डांस एकेडमी के नन्हे मुन्ने कलाकारों नीतू सभी दर्शकों का मन ही मोह लिया जिसमें बाल कलाकार श्री उत्कर्षिका, नायरा अग्रवाल, आन्या अग्रवाल, सिद्धि अग्रवाल, अनाया भगत, देवांशी कुमारी, भाव्या कुमारी, सृष्टि कुमारी, रिया कुमारी, अश्विनी कुमारी आदि शामिल थे.
– महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक किया कार्यक्रम-श्री सिंहेश्वर महोत्सव में उद्घाटन के बाद स्थानीय कलाकारों को जगह दिया गया. इसमें स्थानीय जितने भी कलाकार थे सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस दौरान कार्यक्रम में सबसे पहले स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके बाद सिंहेश्वर बाबा मंदिर के पंडितों द्वारा शिव महा आरती सहित अन्य कार्यक्रम किए. और फिर नवाचार रंगमंडल के द्वारा महादेव के गीत हर हर महादेव पर शानदार प्रस्तुति दी. जिसके बाद आलोक कुमार और रौशन सिंह के द्वारा गजल गाया गया. इस दौरान कीर्ति सिंह के द्वारा गायन किया गया. वहीं संकल्प मैत्री फाउंडेशन सुनीत साना ग्रुप के द्वारा समूह गायन किया गया. समूह नृत्य में नटराज डांस एकेडमी के छोटे छोटे बच्चों ने काफी मनमोहक प्रस्तुति दी. और फिर प्रांगण रंगमंच के द्वारा महादेव का शानदार ग्रुप नृत्य किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

