17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने कट्टा, कारतूस व बाइक के साथ पकड़ा

मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने कट्टा, कारतूस व बाइक के साथ पकड़ा

मुरलीगंज. मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने मोबाइल,कट्टा, कारतूस व बाइक के साथ पकड़ा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को कुमारखंड थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर बाइक व मोबाइल लूट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही रात्रि गश्ती मीरगंज पॉइंट पर पुलिस पदाधिकारी जलधर यादव को सूचना दिए जाने पर विशनपुर घाट टोला पहुंचा तो देखा कि बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा. जिला सशस्त्र बाल व ग्रामीणों के सहयोग के दो व्यक्ति पकड़ लिया गया, जबकि एक भागने मे सफल रहा. पकड़ाये हुए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर रमेश कुमार पिता यदुनंदन यादव, घर मुरहो टोला, दूसरे ने सौरभ कुमार पिता जयनंदन यादव वृन्दावन बताया. भागे हुए व्यक्ति का नाम पता मिधुन कुमार पिता जोगी यादव वृन्दावन थाना मुरलीगंज बताया. तलाशी के दौरान रमेश कुमार के कमर के पीछे से एकट्टा व फोन बरामद हुआ. सौरभ कुमार के पास से एक कारतूस व छिनतई का मोबाइल बरामद हुआ. वहीं बाइक (बीआर 43 एसी 3563) के संबंध में पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल भागने वाले व्यक्ति मिथुन कुमार की है. दोनों ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मुरलीगंज एवं मधेपुरा से रजनी जाने वाले रास्ता एवं अन्य सुनसान जगह पर हथियार का भय दिखाकर राहगीरों से लूटपाट करते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्जकर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel