11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gumla के फिसरी कॉलेज में मनचलों की दबंगई, छात्राओं के साथ छेड़छाड़‍ के बाद किया हंगामा, विरोध में थाने का घेराव

Gumla News: गुमला के फिसरी कॉलेज में कुछ मनचलों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की और बाद में कॉलेज में घुसकर भी हंगामा किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

दुर्जय पासवान, गुमला
Gumla News: गुमला शहर के जशपुर रोड काली मंदिर के पास स्थित फिसरी कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़‍ का मामला सामने आया है. मनचले युवकों ने कॉलेज में घुसकर हंगामा भी किया था. कई दिनों से मनचले युवक कॉलेज के आसपास मंडरा रहे हैं. इसकी शिकायत की गयी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आक्रोशित छात्र छात्राओं ने गुरुवार को गुमला सदर थाना का घेराव किया. छात्राओं ने मनचले युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कॉलेज के समीप पुलिस की गश्ती बढ़ाने की भी मांग की है.

पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग

छात्राओं का आरोप है कि पुलिस गश्ती में जाती है, लेकिन कभी काली मंदिर व कॉलेज के पास नहीं रुकती है. जिसका नतीजा है. कॉलेज के समीप घूमने वाले मनचले युवक छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं. इधर, थाना प्रभारी महेंद्र करमाली के समझाने के बाद छात्र शांत हुए और कॉलेज वापस लौटे. छात्राओं ने बताया कि बुधवार की देर शाम कॉलेज कैंपस परिसर से बाहर कुछ छात्राएं चाय नाश्ता के लिए बाहर निकली थीं. जिस दौरान कारगिल होटल के समीप रामनगर के रहने वाले कुछ मनचले युवकों द्वारा अपने बाइक को पीछे करने के दौरान धक्का लग जाने की वजह से कुछ कहासुनी हुई थी. Gumla News miscreants harassing female students of Fisri College

छात्राओं का पीछा कर कॉलेज में किया हंगामा

इसके बाद वही सारे युवक छात्राओं का पीछा करते हुए कॉलेज कैंपस के अंदर आ गये और कुछ छात्राओं को जान से मारने की धमकी देकर हंगामा किया. घटना के बाद पुलिस सक्रियता दिखाते हुए कुछ लोगों को थाना लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल छात्राओं में आक्रोश का माहौल है. छात्राओं ने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इसकी लिखित शिकायत वरीय अधिकारियों से की जायेगी.

छानबीन में जुटी पुलिस

गुमला के थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने इस घटना के बारे में बताया कि फिसरी कॉलेज की छात्राएं थाना आयी थीं. लिखित आवेदन दिया है. जशपुर रोड में महिला थाना की तीन गश्ती गाड़ी चलती थी. छात्राओं की शिकायत है कि गश्ती गाड़ी चलनी बंद हो गयी है. लिखित आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है. जशपुर रोड में गश्ती बढ़ायी जायेगी. छात्राओं ने थाना का घेराव नहीं किया है. सिर्फ लिखित आवेदन देकर अपनी बातों को रखा है.

ये भी पढ़ें…

Gumla News: हाइवा ने पिकअप को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, मृतक रांची और हजारीबाग के

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel