BNI Chapter Launching: दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस नेटवर्किंग संगठन बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) का विस्तार पटना क्षेत्र में तेजी से हो रहा है. इसी कड़ी में बीएनआई पटना क्षेत्र 16 जनवरी 2026 को अपना चौथा चैप्टर बीएनआई डिवाइन लॉन्च करने जा रहा है. इस नए चैप्टर की शुरुआत 35 सदस्यों के साथ होगी, जिन्होंने अब तक 125 से अधिक रेफरल पास किए हैं. इससे 89 लाख रुपये से अधिक का कारोबार किया जा चुका है.
कब स्थापित हुआ बिजनेस नेटवर्किंग संगठन
बीएनआई दुनिया का सबसे बड़ा और संगठित बिजनेस नेटवर्किंग एवं रेफरल मार्केटिंग संगठन है. इसकी स्थापना वर्ष 1985 में डॉ. इवान मिस्नर द्वारा की गई थी, जो वर्तमान में बीएनआई के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. आज की तारीख में बीएनआई 76 देशों में, 893 क्षेत्रों के अंतर्गत 11,645 से अधिक चैप्टरों के माध्यम से कार्य कर रहा है, जिनसे 3.56 लाख से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं.
भारत में बीएनआई की मजबूत मौजूदगी
भारत में बीएनआई 133 शहरों में सक्रिय है, जहां इसके 1,462 चैप्टरों में 71,525 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं. बीते 12 महीनों में ही बीएनआई इंडिया के सदस्यों ने 48,76,993 रेफरल सदस्य बनाए हैं. इनके माध्यम से 51,874 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय हुआ. ये आंकड़े देश में बीएनआई की बढ़ती प्रभावशीलता और नेटवर्किंग शक्ति को दर्शाते हैं.
पटना क्षेत्र में चौथा चैप्टर होगा लॉन्च
बीएनआई पटना क्षेत्र का प्रबंधन कार्यकारी निदेशक श्री आयुष्मान अग्रवाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीएनआई डिवाइन चैप्टर के लॉन्च के साथ पटना क्षेत्र में संगठन की गतिविधियां और मजबूत होंगी. उनका लक्ष्य वर्ष 2028 तक पटना क्षेत्र में 500 सक्रिय सदस्यों का नेटवर्क तैयार करना है, ताकि स्थानीय उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस अवसर मिल सकें.
गिवर्स गेन के सिद्धांत पर आधारित संगठन
बीएनआई का दर्शन गिवर्स गेन के विचार पर आधारित है. इसका मतलब यह हुआ कि यानी दूसरों को व्यवसाय देने से आपको बदले में व्यवसाय मिलेगा. यह अवधारणा सदियों पुरानी कहावत “जो जैसा करता है, वैसा ही पाता है” से प्रेरित है. इसी सोच के तहत बीएनआई में सदस्य एक-दूसरे को रेफरल देकर सामूहिक विकास को बढ़ावा देते हैं.
इसे भी पढ़ें: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में लगेगा झांसी का ट्रांफॉर्मर, सेमी-हाईस्पीड तकनीक को मिलेगी नई ताकत
नेटवर्किंग से बिजनेस ग्रोथ पर फोकस
बीएनआई का मुख्य मिशन अपने सदस्यों को एक संरचित, सकारात्मक और पेशेवर व्यावसायिक नेटवर्किंग मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने कारोबार को तेजी से बढ़ा सकें. बीएनआई डिवाइन के लॉन्च के साथ पटना क्षेत्र में बिजनेस नेटवर्किंग को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Budget Demand: बजट से पहले पेट्रोलियम उद्योग की बड़ी मांग, कच्चे तेल पर ओआईडी उपकर हटाने की अपील
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

