Ashutosh Rana: एक्टर आशुतोष राणा फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ के प्रमोशन के सिलसिले में प्रभात खबर ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान बिहार और युवा पर उन्होंने ढेर सारी बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहारी का प्रेम उसकी मूल प्रकृति है. यहां के लोग जब प्रेम करते हैं, तो पूरी निष्ठा के साथ करते हैं. जीवन भर के लिए, जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी. लेकिन बिहारी से प्रेम करवा लेना आसान नहीं होता. युवाओं को समय के क्षण का, अन्न के कण का, धन के पण का और स्वयं के प्रण का आदर करना चाहिए.
आशुतोष 16 जनवरी को रिलीज हो रही एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ के प्रमोशन के सिलसिले में पूरी स्टारकास्ट के साथ गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे थे. आशुतोष राणा के साथ हर्ष मायर, अनंत जोशी, ललित प्रभाकर, अशोक पाठक व नायरा बनर्जी भी थे.
आशुतोष राणा ने बताया बिहार शब्द का अर्थ
आशुतोष राणा ने बताया कि ‘बिहार’ शब्द का अर्थ ही भ्रमण है. ऐसा भ्रमण, जहां मन के भ्रम का भी निवारण हो जाए. यह समस्याओं के समाधान की भूमि है. यहां लोग कठिन परिस्थितियों में भी शांतचित्त रहना जानते हैं. साथ ही, देश के किसी भी हिस्से में डिजिटल मीडिया पर जितने कंटेंट हैं, 40 फीसदी हिस्सा बिहार का है. पढ़ें उनके साथ बातचीत के कुछ अंश..
फिल्मों में बिहारी किरदार को आप किस तरह ढालते हैं?
आशुतोष राणा ने इस प्रश्न पर कहा कि आज डिजिटल मीडिया पर जितना कंटेंट है, उसका बड़ा हिस्सा बिहार से जुड़ा हुआ है. ऐसे में यहां की संस्कृति, बोली और जीवनशैली को समझना किसी भी अभिनेता के लिए कठिन नहीं है. बिहार की भाषा में गमक है, मिठास है, खुशबू है. यहां के लोगों की सहजता और सरलता बहुत आकर्षक है. टीवी और सोशल मीडिया पर जिन चेहरों की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, उनमें बड़ी संख्या बिहार से जुड़े लोगों की होती है. यही सब देखकर, सुनकर और महसूस कर अभिनेता अपने किरदार को गढ़ता है.
साहित्य और अभिनय के बीच आप किस तरह संतुलन बनाते हैं?
मेरे लिए साहित्य और अभिनय एक-दूसरे के पूरक हैं. स्वानुभूति को संसार की अनुभूति बनाना साहित्य है और संसार की अनुभूति को स्वानुभूति बनाकर प्रस्तुत करना अभिनय है. एक यात्रा ‘स्व’ से संसार की है और दूसरी संसार से ‘स्व’ की. लेकिन दोनों में ही मूल तत्व अभिव्यक्ति है. कभी हम किताबों के माध्यम से बोलते हैं, कभी कविता से, कभी सिनेमा से और कभी संवाद के जरिये. मनुष्य की पूरी यात्रा अभिव्यक्ति की यात्रा है.
आज के युवाओं के लिए आपका क्या संदेश है?
उन्होंने इस प्रश्न के जवाब में कहा कि समय के क्षण का, अन्न के कण का, धन के पण का और स्वयं के प्रण का आदर करना चाहिए. जो इनका सम्मान नहीं करता, समय भी उसका सम्मान नहीं करता. इसलिए समय को पहचानिए, समय को पकड़िए और उसका सदुपयोग कीजिए.
कोई प्रेरणादायक पंक्ति या शेर जो आप शेयर करना चाहें?
कविता नहीं, लेकिन एक शेर जरूर कहूंगा, जो आज के समय पर बिल्कुल फिट बैठता है.
ढूंढ़िए मत आदमी में आदमी सौ फीसदी, क्योंकि जब चलता है सिक्का कुछ न कुछ घिसता तो है. गम न कीजे जो नहीं है घर तलक पक्की सड़क, धूल-मिट्टी से सना जैसा भी है रस्ता तो है.
Also Read: Bihar Budget 2026: बिहार विधानसभा सत्र का पूरा शेड्यूल जारी, 3 फरवरी को बजट पेश करेगी नीतीश सरकार

