परिभ्रमण से बच्चों का होता है बौद्धिक विकास फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित दमयंती बालिका उच्च विद्यालय से छात्राओं का दल परिभ्रमण पर रवाना हुआ. परिभ्रमण दल को पूर्व विधायक सह संस्थापक सचिव सिंहेश्वर मेहता ने रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों को ऐतिहासिक और भौगोलिक जानकारी होती है. इससे छात्र-छात्राओं का मानसिक और बौद्घिक विकास होता है. एचएम प्रभाष कुमार ने कहा कि परिभ्रमण के दौरान छात्राओं को भागलपुर के कुप्पा घाट और नाथनगर के जैन मंदिर सहित विभिन्न पौरानिक और ऐतिहासिक स्थलो से रू-ब-रू कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि परिभ्रमण दल में कुल 60 छात्राएं शामिल है. इस मौक पर शिक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता, प्रभानंद मिश्र, वाच्सपति मिश्र, जयकिशोर मुखिया, कुमारी रंजीता, गुप्ता मिथलेश कुमार मेहता, रमा देवी, कुमारी रंजू, कुमारी संजू, विमला देवी, विद्यानंद मंडल आदि मौजूद थे.
परभ्रिमण से बच्चों का होता है बौद्धिक विकास
परिभ्रमण से बच्चों का होता है बौद्धिक विकास फोटो – मधेपुरा 12कैप्शन – प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजप्रखंड मुख्यालय स्थित दमयंती बालिका उच्च विद्यालय से छात्राओं का दल परिभ्रमण पर रवाना हुआ. परिभ्रमण दल को पूर्व विधायक सह संस्थापक सचिव सिंहेश्वर मेहता ने रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों को ऐतिहासिक और भौगोलिक जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement