9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज में नहीं मिला लैपटॉप तो कर दी पत्नी की हत्या

उदाकिशुनंगज : प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में विवाहिता की जहर देकर की गई हत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. उक्त घटना कई सवालों को जन्म दे रही है. मां के श्राद्धकर्म में भाग लेने मायके आई कलावती देवी को यह पता नहीं कि उसे भी मौत के आगोश में समा जाना […]

उदाकिशुनंगज : प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में विवाहिता की जहर देकर की गई हत्या का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. उक्त घटना कई सवालों को जन्म दे रही है. मां के श्राद्धकर्म में भाग लेने मायके आई कलावती देवी को यह पता नहीं कि उसे भी मौत के आगोश में समा जाना पड़ेगा. मां की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि उससे पहले घर से बेटी की अर्थी उठने से लोग मर्माहत है.

पति प्रताड़ना के इस अजीब घटना से गांव के लोग भी मर्माहत है. जिस तरह से महिला के मायके में ही पति ने साजिश के तहत जहर खिलाकर मौत की नींद सुला दी. उससे कई सवाल खड़े होने लगे है. इधर पत्नी की हत्या आरोपी संजय यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया है. लोगो के बीच चर्चा है कि पति ने अपनी ही पत्नी को क्यों मार डाला ? फिर इस वारदात को मृतका के मायके में ही अंजाम क्यों दिया?
थाना में दर्ज प्राथमिकी बता रहा है कि महिला कई साल से पति प्रताड़ना के शिकार हो रही थी. दहेज के लिए बार- बार मोटी रकम की मांग की जाती रही है. गरीबी के कारण घर वाले अपने दामाद की मांग को पूरा नहीं कर पा रहे थे. हालांकि यह भी बात सामने आया कि कुछ माह पूर्व ही मृतका के मायके वालों ने अपने दामाद को एक बाइक खरीद कर दी थी. बावजूद दहेज लोभियों का मन नहीं भरा. कलावती देवी जब शनिवार की रात मायके पहुंची तो उसने अपने परिजनों को बताया कि पांच छह दिन पहले पति ने उसके साथ मारपीट की थी. पति लैपटॉप की मांग कर रहा था.
पति ने कहा था कि इस बार मायके जा रही हो तो लैपटॉप साथ लाना है. लड़की को उसी शर्त पर मायके आने दिया. जिस दिन महिला की मौत हुई उस दिन उसकी मां का नखवाल था. मृतका का एक मात्र भाई लालबहादूर शास्त्री वार्ड सदस्य कर्ता बना हुआ था. ग्रामीण रीति के मुताबिक गांव में भोज को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी थी.
लेकिन बेटी के नसीब में अपनी मां के कर्म को देखना नहीं लिखा था. ज्ञात हो कि रविवार को लक्ष्मीपुर गांव के जगदीश यादव की पुत्री कलावती देवी की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई. मौके पर से फरार हुए मृतका के पति संजय यादव को उसके घर से गांव वालों ने पकड़ लाया था और पुलिस के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें