21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न चालान न जुर्माना, रद्द करें वाहन का रजिस्ट्रेशन: डीएम

मधेपुरा : डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मो सौहेल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी मो सौहेल ने कहा कि शहर में प्रतिदिन लगने वाली जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. मौके पर डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी मो कयूम अंसारी […]

मधेपुरा : डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मो सौहेल की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी मो सौहेल ने कहा कि शहर में प्रतिदिन लगने वाली जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. मौके पर डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी मो कयूम अंसारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में यत्र तत्र वाहन खड़े करने वाले वाहनों का वीडियोग्राफी कराये.

फिर वाहन मालिकों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई करें. बैठक में डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर स्थित नगर परिषद व जिला परिषद के दुकानों के सामने लगने वाले छोटे दुकानों को निर्धारित जगह पर लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर में जहां तहां वाहन खड़ा करने एवं सड़क किनारे लगने वाली छोटे दुकानों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. वहीं बैठक में सिंहेश्वर स्थान में रोज लगने वाली जाम पर डीएम ने कहा कि वहां अगले वित्तीय वर्ष से गुदरी हाट की बंदोबस्ती नहीं होगी.

डीएम ने कहा कि सिंहेश्वर मुख्य बाजार में सड़क किनारे हाट लगने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश देते हुए कहा कि सिंहेश्वर हाट को पड़ता घोषित करते हुए वहां हाट की बंदोबस्ती नहीं की जाये. अप्रैल से इसे हर हाल में लागू करना है. डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ओवर लोड गाड़ी को पकड़ने के बाद चलान या जुर्माना नहीं लगना है, सीधा ओवर लोड वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द करें.

बैठक में डीएम ने डीडीसी को स्टेडियम में चल रहे जिमखाना के संचालन व पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं मुरलीगंज प्रखंड के आपदा पीडि़तों को 02 जनवरी से 09 जनवरी तक शिविर के माध्यम से राशि मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. वहीं डीएम ने कहा कि 09 जनवरी के बाद अगर किसी आपदा पीडि़त ने जनता दरबार में राशि नहीं मिलने की शिकायत की तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान टीइटी बहाली को लेकर 31 दिसंबर को पंचायत सेवक की बैठक बुलाने की बात कही गयी.

बैठक में बताया गया कि सिंहेश्वर के भैरवपर में बन रहे आइटीआइ कॉलेज के मामले की सुनवाई 05 जनवरी को कोर्ट में होनी है. वहीं पॉलटेक्निक कॉलेज चौसा में सत्र 2016-17 से 240 छात्रों के बैठने एवं प्राचार्य कक्ष की व्यवस्था शुरू करने की बात कही गयी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार सिंह को निर्देश दिया गया कि शहरी विकास योजना के तहत 5663 लाभुकों की सूची अविलंब उपलब्ध कराये. वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि सभी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता सड़कों का हेल्थ रिपोर्ट समर्पित करें.

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मैट्रीक व इंटर के परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र का सूची अविलंब विभाग को भेजे. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बने रहे भवनों के गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश डीएम ने दिया. बैठक में जानकारी देते हुए आइसीडीएस रेखा कुमारी ने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्र पर टेकहोम का वितरण नियमित हो रहा है. बैठक में टीपी कॉलेज में बनने वाले गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण में उत्पन्न अड़चन पर नाराजगी जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें