15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुणवत्ता शक्षिण में निजी स्कूलों की अहम भूमिका : प्रतिकुलपति

गुणवत्ता शिक्षण में निजी स्कूलों की अहम भूमिका : प्रतिकुलपति फोटो- 09, 10कैप्शन – कला का प्रदर्शन करते बच्चे, मंच पर उपस्थित लोग – बीएनएमयू के प्रतिकुलपति ने मुरलीगंज में विद्यालय के वार्षिक समारोह में कहा – बच्चों ने आकर्षक नृत्य और कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोहा प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआर ऑक्सफॉर्ड पब्लिक […]

गुणवत्ता शिक्षण में निजी स्कूलों की अहम भूमिका : प्रतिकुलपति फोटो- 09, 10कैप्शन – कला का प्रदर्शन करते बच्चे, मंच पर उपस्थित लोग – बीएनएमयू के प्रतिकुलपति ने मुरलीगंज में विद्यालय के वार्षिक समारोह में कहा – बच्चों ने आकर्षक नृत्य और कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोहा प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआर ऑक्सफॉर्ड पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन कर मनाया. आयोजित समारोह का उद्घाटन भूपेंद्र नारायण विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत शिक्षक सत्य नारायण झा ने फीता काटकर किया. मौके पर प्रतिकुलपति ने नीजी विद्यालयों की सराहना करते हुए कहा कि देश मे निजी विद्यालय नहीं होते तो हमे आइएएस और आइपीएस भी विदेशों से आयात करने पड़ते. उन्होंने कहा कि जिस समय बोली भाषा का स्वरूप नहीं ले पाई थी, संसाधनों का घोर अभाव था, उस वक्त कई कालजयी रचना रची गई. वेद, पुराण एवं ग्रंथों की समृद्घ सूची अभी भी मौजूद है. परंतु वर्तमान मे हम उस साहित्यिक उंचाई को छू भी नहीं पाते हैं. विशिष्ट अतिथि सत्य नारायण झा ने कहा कि कई राज्य स्तरीय मंचों से सम्मानित किया गया है. लेकिन ऑक्सफॉर्ड पब्लिक स्कूल मे मिले सम्मान और अतिथ्य को ताउम्र नहीं भूल पाऊंगा. इस दौरान स्कूल निदेशक मानव कुमार सिंह ने विद्यालय के सर्वांगिण विकास मे सहयोग देने वाले सभी विद्यालय परिवार के लोगों को धन्यवाद दिया. वही विद्यालय के प्राचार्य मौसम सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय छात्र-छात्राओ एवं सभी शिक्षको दिया. उन्होंने बताया कि जितनी उम्मीद नही थी. उससे कही बेहतर हमारे बच्चो ने कर दिखाया. मौके पर नप मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धी, बीडीओ अनुरंजन कुमार, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष किशोर कुमार, चंद्रिका यादव, सुशील झा, संजीव मिश्रा, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, बंदना घोष सहित स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद थे. बच्चों ने कार्यक्रम से मन को मोहा मुरलीगंज . बीआर ऑक्सफॉर्ड पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम शुभारंभ स्कूल के छात्रा अंजली, स्वीटी और अंजली हंसयाना ने वी ऑल वेलकम यू गाकर आये हुए मेहमानों का स्वागत किया साथ ही इशु, कुसुम और मुस्कान ने आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत स्वागत किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति से वार्षिक महोत्सव को शानदार बना दिया. कार्यक्रम के आखरी क्षण मे दर्शकों की संख्या मे कोई कमी नहीं दिखाई दिया. देशभक्ति गीत पर विवके, प्रतीक, धीरज धीरू, शिवा रोहित और शिवानी के द्वारा मां तुझे सलाम… गीत पर हुबहु प्रस्तुती ने अभिभावकों एवं अतिथियों का रोंगटे खड़े कर दिया. कार्यक्र म की पृष्ट भूमि सांस्कृतिक और शैक्षणिक थी. जिसकी जानकारी मंच पर आते ही उद्घोषक एवं उद्घोषिका कृति साह, सुधांशु, प्रतिक और आकांक्षा आनंद ने दी. मुरलीगंज मे पहली बार किसी निजी स्कूल द्वारा इस तरह का कार्यक्रम किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें