25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल मैदान में नर्मिाण सामग्री, छात्रों में अक्रोश

खेल मैदान में निर्माण सामग्री, छात्रों में अक्रोश फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – मैदान पर रखा गया सामग्री –मामला शंकरपुर के सोनवर्षा मध्य विद्यालय व बीआरसी प्रांगण का –बार -बार इस खेल मैदान पर संवेदक रखते हैं रोड निर्माण की सामग्री –जिला पदाधिकारी से निर्माण सामग्री को हटाने की मांग प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षा […]

खेल मैदान में निर्माण सामग्री, छात्रों में अक्रोश फोटो – मधेपुरा 10कैप्शन – मैदान पर रखा गया सामग्री –मामला शंकरपुर के सोनवर्षा मध्य विद्यालय व बीआरसी प्रांगण का –बार -बार इस खेल मैदान पर संवेदक रखते हैं रोड निर्माण की सामग्री –जिला पदाधिकारी से निर्माण सामग्री को हटाने की मांग प्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षा मध्य विद्यालय के निकट से बलवा होते हुए शंकरपुर आने वाली सड़क में मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत कृष्णा विल्डर द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. उक्त काम में संवेदक द्वारा सोनवर्षा के बीआरसी परिसर के मध्य विद्यालय व उत्क्रमित उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर गिट्टी, बालू, कंक्रीट सहित अन्य निर्माण सामग्री रखी गयी है. साथ ही बीआरसी परिसर में बार-बार ट्रक व अन्य बड़े वाहन की सामग्री लेकर आने-जाने से जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. वहीं खेल के पूरे मैदान में गिट्टी क्षत-विक्षत रहने के कारण बच्चों को खेलना तो दूर खाली पांव चलना भी मुश्किल हो गया है. मैदान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण छात्र -छात्राओं को खेलकूद करने से वंचित रहना पर रहा है. खेल-कूद से वंचित रहने के कारण छात्र- छात्राओं के बीच आक्रोश है. ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जारी आदेश की माने तो संवेदक को मेटेरियल के रख -रखाव के लिए किसी सरकारी जमीन पर नहीं, बल्कि जमीन किराये पर लेकर रख रखाव होनी चाहिये. आश्चर्य की बात यह है की जिस खेल मैदान पर संवेदक द्वारा सड़क निर्माण सामग्री रखा गया है उसी खेल मैदान के उत्तरी दिशा में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का कार्यालय भी है. लेकिन बराबर इस खेल मैदान को संवेदक के द्वारा अपना सड़क निर्माण सामग्री रख कर कब्जा किये हुए हैं और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की रोक नहीं लगाया जा रहा है. विद्यालय के छात्र व छात्रा विकास कुमार , आशिष कुमार, रिंकी कुमारी, रूबी कुमारी, बबली कुमारी, मनीष कुमार, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, अमोद कुमार , संदीप कुमार, बबलू कुमार, पूनम कुमारी, विकास कुमार, पवन कुमार, राजा कुमार सहित विद्यालय के सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने खेल मैदान में रखे सामग्री को जल्द से जल्द हटवाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है. —- वर्जन — तत्काल खेल मैदान पर से संवेदक द्वारा रखें गये मेटेरियल को खाली करवाया जायेगा. साथ ही बिना अनुमति के खेल मैदान पर अगर सड़क निर्माण सामग्री रखी गयी है, तो जांच कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. तेज प्रताप त्यागी, बीडीओ, शंकरपुर, मधेपुरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें