13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला में दंगल का आयोजन

मधेपुरा :शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा कवियाही के खाप वार्ड आठ में पौष पूर्णिमा शुभ अवसर भव्य मेला का आयोजन किया गया. चार दिवसीय मेले में दंगल का भी आयोजन हुआ. दंगल में महिला एवं पुरूष पहलवान दोनों पहलवान थे. जिसमे दिल्ली, युपी, हरियाणा, बिहार आदि के पहलवान ने अपना जौहर दिखाया. दंगल […]

मधेपुरा :शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा कवियाही के खाप वार्ड आठ में पौष पूर्णिमा शुभ अवसर भव्य मेला का आयोजन किया गया. चार दिवसीय मेले में दंगल का भी आयोजन हुआ. दंगल में महिला एवं पुरूष पहलवान दोनों पहलवान थे. जिसमे दिल्ली, युपी, हरियाणा, बिहार आदि के पहलवान ने अपना जौहर दिखाया. दंगल देखने के लिए महिला एवं पुरुष का खचाखच भीड़ उमड़ पड़ा था. दंगल का शुभारंभ महिला पहलवानों से हुआ. महिला पहलवान मंे विजेता के रूप में बक्सर के बबीता, दिल्ली के दिव्या, गाजीपुर के सीमा, गया के सोनम, झारखंड के रूबी, हरियाणा के सोनू थी.

पुरूष वर्ग में बक्सर के राजकुमार, मंगला, प्रमोद, मनोज, खगडि़या के कर्मवीर, दीपक, दिल्ली के सामुद्दीन, अमरनाथ, केषरी, सहरसा सतर कटैया के शिक्षक अर्जुन पहलवान, सुपौल लतौना के गजेन्द्र यादव, विजेता बने. विजेता पहलवानो को मुख्य अतिथि बीडीओ तेज प्रताप त्यागी, थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक के हाथों पारितोषिक दिया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेले के आयोजन मेंं पूर्व मुखिया अरूण यादव, पैक्स अध्यक्ष भागवत यादव, का योगदान सराहनीय रहांं। मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में जीप सदस्य सहरसा के अशोक यादव, सुपौल के प्रमोद व अशोक यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख शामानन्द यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें