मधेपुरा : सहरसा जाने के क्रम में मुद्रिका ट्रेवल्स की गाड़ी ने मिठाई ढाला के समीप खड़ी ऑटो को ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही ऑटो पलट गया व उस पर सवार करीब आठ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6.30 बजे मुद्रिका ट्रेवल्स की बस तेज गति से जा रही थी. मिठाई ढाला के पास असंतुलित होकर ऑटो में ठोकर मार दिया और मौके पर से फरार हो गयी. इस घटना में अरार निवासी सिकंदर दास (30), पत्नी अंजनी देवी (28), दो लड़का 12 वर्षीय गुंजन कुमार, 09 वर्षीय मंतोष कुमार व एक सात वर्षीय लड़की अंकिता कुमारी, रजनी निवासी मंटू दास (26), दीपक कुमार (25) व श्रीकांत ऋषिदेव (28) गंभीर रूप से घायल हैं.
वहीं ऑटो के पीछे खड़े भिरखी पुल स्थित काली मंदिर के पुजारी शनिचर दास भी बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. ड्यूटी पर तैनात डा अखिलेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. पुजारी शनिचर दास को ज्यादा चोटें हैं. शनिचर दास और अंजनी देवी को रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना को लेकर एसआइ महेश यादव ने सभी घायलों का फर्द बयान लिया.