मधेपुरा़ : मुख्यमंत्री बालक बालिका पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने पर बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय मुरलीगंज के छात्र-छात्राओं ने मधेपुरा-पूर्णिया मुख्य मार्ग एनएच 107 को लगभग ढाई घंटे जाम कर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया़ आक्रोशित छात्र-छात्राओं का कहना था कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा पोशाक राशि के वितरण में मनमानी की गयी है़
सड़क जाम की सूचना मिलने पर मुरलीगंज थाना के एएसआइ महेश प्रसाद यादव अपने दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया़ मौके पर उन्होने आक्रोशित छात्रों को समझाते हुए यह कह कर जाम को तोड़वाया कि विद्यालय के छात्रों पस्थिति पंजी जांच कर सही पाये जाने वाले छात्रों को पोशाक राशि प्रदान कराया जायेगा़
वहीं दूसरी ओर इस आरोप को विद्यालय प्रधानाध्यापिका रंभा रानी ने निराधार व बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि जाम करने वाले सभी छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है़ फिर भी संकुल समन्वयक पूनम शर्मा के द्वारा दूरभाष पर बताये गए निर्देश के आलोक में पोशाक राशि वितरण कार्य बंद कर दिया गया है़