मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी छात्र संगठन एनएसयूआइ का तालाबंदी कार्यक्रम जारी रहा.
इस दौरान विवि परिसर परीक्षा विभाग, वित्त विभाग, कुलसचिव कार्यालय व विभिन्न प्रशासनिक व पीजी विभागों में मंगलवार को दिन भर ताला लटका रहा. वहीं विवि क्षेत्रधीन विभिन्न कॉलेज में भी मंगलवार को तालाबंदी की गयी. हालांकि टीपी कॉलेज में प्राचार्य डॉ एलएचएस जौहरी ने छात्र नेताओं को तालाबंदी करने से रोक दिया था.