10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिवसीय टूर्नामेंट में जेसीसी जयरामपुर की टीम विजयी

फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – प्रदर्शन करते खिलाड़ी. प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड स्थित केपी महाविद्यालय के मैदान में रविवार से जय रामपुर क्रिकेट कल्ब के द्वारा सात दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिहेंश्वर बनाम जयरामपुर के बीच खेला गया. जिसमें जयरामपुर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए सिहेश्वर की […]

फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन – प्रदर्शन करते खिलाड़ी. प्रतिनिधि, मुरलीगंजप्रखंड स्थित केपी महाविद्यालय के मैदान में रविवार से जय रामपुर क्रिकेट कल्ब के द्वारा सात दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिहेंश्वर बनाम जयरामपुर के बीच खेला गया. जिसमें जयरामपुर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए सिहेश्वर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवां कर 73 रन ही बनाये. जवाब में उतरी जेसीसी जयरामपुर ने पांच विकेट गवां कर 15़ 04 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया. कप वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ यादव ने विजेता टीम को कप प्रदान किया. वही उप विजेता को शिक्षक संघ राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार ने कप प्रदान किया. मौके पर श्री कमल ने कहा कि क्रिकेट अनुशासन व एकता का प्रतीक है. मैन ऑफ द मैच निलेश कुमार व मैन ऑफ द सिरीज अक्षय कुमार घोषित हुए. उद्घोषक के रूप में बच्चन कुमार, स्कोरर रंजन कुमार, मैच का निर्णाक आशिष कुमार उपाध्याय व शिवशंकर कुमार ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. मौके पर विश्वजीत कुमार, केपी महा विद्यालय के लेखापाल कनकलाल यादव, नवीन कुमार, श्री संत कुमार, अखिलेश कुमार, सोनु कुमार, मौनु कुमार, मुकेश, सुमन, विजय, रंजित, पप्पु, राकेश, मुरारी, खुशीलाल, रविंद्र, राहुल, सुधांसु, ब्रहमदेव, दिनेश, प्रदीप आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें