फोटो – मधेपुरा 07, 08कैप्शन – सभा को संबोधित करते एसपी, उपस्थित भीड़ . – कुमारखंड प्रख्ंाड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के टेंगराहा में ओपी का शुभारंभ करते एसपी ने कहा प्रतिनिधि, कुमारखंडपुलिस सदा लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. सही समय पर अगर सूचना मिले तो अपराध पर आसानी से काबू पाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए लोगों को आगे आना होगा. बुधवार को कुमारखंड प्रखंड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत में टेंगराहा ओपी का शुभारंभ करते हुए एसपी आनंद कुमार सिंह ने कहा. उन्होंने कहा कि अपराधी इसी समाज की उपज है. लोग अगर अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें और संदिग्ध स्थति पाये जाने पर पुलिस को फौरन इत्तला करें. पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी. अगर वे आसपास की पुलिस को सूचना देना नहीं चाहते तो सीधे एसपी का नंबर 9431822997 पर डायल करें. आपकी सूचना किसी की जान बचा सकती है और किसी को भारी क्षति से भी बचा सकती है. इसलिए इसका महत्व समझें. एसपी ने समाज की एकजुटता को बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि टेंगराहा के विकास के लिए जो भी सहयोग हो उनकी ओर से पूरी मदद की जायेगी. उपप्रमुख पार्वती देवी की ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के प्रयास से यहां ओपी की शुरूआत की गयी है. इससे अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिलेगी. मौके पर मुखिया तेतरी देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सियाराम पासवान, कुमारखंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार, भतनी ओपी अध्यक्ष जटाशंकर खान, बुच्चो सरदार, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, लक्ष्मी प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, कुसुमलाल सरदार, अशोक प्रसाद यादव, बहादुर सरदार एवं अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पुलिस सदैव लोगों की सेवा के लिए है तत्पर
फोटो – मधेपुरा 07, 08कैप्शन – सभा को संबोधित करते एसपी, उपस्थित भीड़ . – कुमारखंड प्रख्ंाड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के टेंगराहा में ओपी का शुभारंभ करते एसपी ने कहा प्रतिनिधि, कुमारखंडपुलिस सदा लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. सही समय पर अगर सूचना मिले तो अपराध पर आसानी से काबू पाया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement