13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महा अष्टमी को लेकर मंगलवार को की गयी महागौरी की पूजा

जिले में मंगलवार को महागौरी की पूजा अर्चना की गयी. वहीं सोमवार की देर रात तक मां दुर्गा के मंदिरों में माता के दर्शनार्थ लगभग सभी मंदिरों का पट खोल दिया गया है पट खुलते के साथ मां के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

शहर के सभी मंदिरों का खुला पट, पूजा पाठ के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ शाम को महिलाओं के द्वारा गोदी खोइचा भरने का है रिवाज महा अष्टमी को लेकर बाजारों में फलों की बिक्री जोरों परलखीसराय. जिले में मंगलवार को महागौरी की पूजा अर्चना की गयी. वहीं सोमवार की देर रात तक मां दुर्गा के मंदिरों में माता के दर्शनार्थ लगभग सभी मंदिरों का पट खोल दिया गया है पट खुलते के साथ मां के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं सोमवार को देर शाम तक बेल भरनी शोभा यात्रा को लेकर सड़क जाम रही. कई जगहों पर तो एक-एक घंटा तक लोगों को आगे बढ़ने भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में डीएम मिथलेश मिश्र एवं एसपी की वाहन भी फंसी रही. डीएम के बॉडीगार्ड को भी जाम को हटाने में काफी मशक्कत करते देखा गया. जिससे कि जाम में फंसे लोगों को जाम से निकलने का मौका मिला. महागौरी के पूजन से सुख समृद्धि एवं मन को एकाग्रता एवं शांति प्राप्ति होती है. अष्टमी के दिन महागौरी को चुनरी, लांग, इलायची, नारियल, कसैली, पान, बताशा एवं फल चढ़ाया जाता है. महागौरी को सफेद रंग पसंद है. इसलिए इनकी पूजा सफेद एवं फूल चढ़ाया जाता है. इस दिन महिला एवं पुरुष श्रद्धालु पूरे दिन उपवास रखते है एवं शाम या दोपहर को सिर्फ एक टाइम फलाहारी करते हैं. विद्यापीठ चौक, थाना चौक एवं नयी बाजार की बड़ी दुर्गा स्थान, पंजाबी मोहल्ला, पचना रोड बाजार समिति एवं हसनपुर के मंदिरों धूप अगरबत्ती के सुगंध से लोगों का मन प्रफुल्लित हो रहा है. श्रद्धालु नारियल फोड़कर मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं. मां की पूजन से पूरे शहर में भक्ति का माहौल बना हुआ है. मां के पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह साढ़े छह बजे से शाम छह बजे तक उत्तम समय माना गया है. छोटी दुर्गा मंदिर के पुजारी आचार्य परमानंद पांडेय ने बताया कि शाम साढ़े छह बजे के बाद नवमी का प्रवेश हो जायेगा.

नवमी के मौके पर बुधवार को सुबह से ही मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया जायेगा

नवमी के दिन बुधवार को मां सिद्धिरात्रि की पूजा अर्चना की जानी है. जिसके बाद नवरात्र करने वाले श्रद्धालुओं द्वारा हवन कार्यक्रम किया जायेगा. जिसके बाद नौ कुंवारी कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर उन्हें मीठा भोजन कराया जायेगा. इसके साथ सभी कन्याओं का पैर पूजन किये जाने की रीति रिवाज है. कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने के बाद श्रद्धालु अन्न जल ग्रहण कर सकते हैं. मंदिरों में भी कलश स्थापना किया गया है. जहां बुधवार को हवन कराया जायेगा.

————————————————-

अष्टमी को पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

फोटो संख्या-14- मेदनी चौकी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रद्धालुमेदनी चौकी. दशहरा के पावन त्योहार पर अष्टमी को माता के मंदिरों में दर्शनार्थ पट खुलते ही मां दुर्गा का दर्शन करने श्रद्धालु उमड़ पड़े. मंगलवार को मेदनी चौकी क्षेत्र में दो जगह मेदनी चौकी व किरणपुर में होने वाले दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में पंडित के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा का पट खुला. पूजा स्थल पर सुबह से ही दर्शन करने के लिए स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी उम्र के श्रद्धालुओं में दशहरा को लेकर काफी उत्साह दिखा. फल-प्रसाद चढ़ा कर अपने – अपने परिवार-बच्चों की सलामती की दुआ मांगी.

———————————————मां मनोकामना सिद्ध वैष्णवी दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालु की भीड़

फोटो संख्या-15-तरहारी में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा फोटो संख्या-16- हलसी में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाफोटो संख्या-17-चानन प्रखंड के मननपुर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाप्रतिनिधि, हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मंगलवार को नोमा, हलसी, तरहारी, गेरुआ पुरसंडा, खैरमा, सेठना, प्रतापपुर, बहरामा एवं बहछा में अष्टमी का पूजा करते हुए माता दुर्गा मंदिर का पट खोल दिया गया. वहीं पट खुलते ही श्रद्धालुओं का भीड़ मां अंबे के के लिए उमड़ पड़ी. भक्तों ने माता दरबार का जयकारा लगाते हुए मां दुर्गा का दर्शन किया. वहीं शंख के ध्वनि से भक्ति में का माहौल हो गया. वहीं महिलाओं द्वारा अष्टमी व्रत किया गया. श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर परिवार व क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान मंदिरों व पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. जगह-जगह रंग-बिरंगी रोशनियां और तोरण द्वार लगाये गये हैं. पूजा समितियों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रसाद वितरण आदि की विशेष व्यवस्था की गयी थी. प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये, जिससे भक्त निर्बाध रूप से दर्शन कर सके.

चानन प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों में पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. प्रखंड के महेशलेटा, तिलकपुर, लाखोचक, बन्नू बगीचा एवं मननपुर बाजार मे स्थापित मां दुर्गा की पट खुलते ही सुबह से ही सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंदिरों में माता की जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था.

——————————————————————-

नवरात्र के अष्टमी पर भव्य हुई महागौरी की पूजा, लोगों के दर्शनार्थ खुला मां का द्वारफोटो संख्या-18-बड़हिया की बड़ी दुर्गा मां की प्रतिमाफोटो संख्या-19- स्टेशन रोड़ बड़हिया स्थित मां दुर्गा की प्रतिमाफोटो संख्या-20- इंदुपुर में स्थापित बड़ी दुर्गा की प्रतिमाप्रतिनिधि, बड़हिया.

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार की मध्यरात्रि को बड़हिया नगर और प्रखंड क्षेत्र में मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विधि-विधान के साथ भव्य पूजा-अर्चना की गयी. वैदिक मंत्रोच्चार और ढोल, बाजा, गाजे की जोरदार ध्वनि के बीच मंदिरों के कपाट खोलकर श्रद्धालुओं को दर्शन का अवसर प्रदान किया गया. अष्टमी व्रत और माता को झाप चढ़ाने के लिए महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी. जय मां दुर्गे के जयकारे के बीच भक्तों में दर्शन के लिए उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत माहौल देखने को मिला. नगरवासियों और आसपास के गांवों से आये लोग भक्ति भाव और आस्था के साथ मां के दरबार में पहुंचे और दर्शन कर अभिभूत हुए. मंगलवार की देर रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगातार बना हुआ था. मंदिरों और पूजा पंडालों में कपाट खुलते ही पूरे नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में वातावरण भक्तिमय हो गया. लोगों ने माता महागौरी के चरणों में फूल, जल और अन्य चढ़ावा अर्पित कर उनके सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की. स्थानीय लोगों ने बताया कि अष्टमी के दिन विशेष पूजा-अर्चना और आरती से माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्त सुबह से ही मंदिरों में कतार लगाते हैं. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं, ताकि बड़ी संख्या में आये श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel