23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल के क्रम में युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर

फोटो संख्या 22 चित्र परिचय- घायल युवक संटू सिंह.प्रतिनिधि, लखीसराय पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में क्रिकेट खेलने के क्रम में बच्चों के बीच हुआ विवाद इस कदर विकृत हो गया कि एक पक्ष के लोगों ने गांव के ही रामप्रवेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र संटू सिंह को गोली मार दिया जिससे युवक […]

फोटो संख्या 22 चित्र परिचय- घायल युवक संटू सिंह.प्रतिनिधि, लखीसराय पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में क्रिकेट खेलने के क्रम में बच्चों के बीच हुआ विवाद इस कदर विकृत हो गया कि एक पक्ष के लोगों ने गांव के ही रामप्रवेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र संटू सिंह को गोली मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गोली युवक के पेट में लगी. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए लखीसराय स्थित डॉ हिम कर के निजी क्लिनिक में लाया गया जहां उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पिपरिया थानाध्यक्ष विनय कृष्ण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्रिकेट खेलने के क्रम में हुए विवाद के बाद घटना हुई. इधर मामले को लेकर घटना के चश्मदीद घायल संटू सिंह के चचेरे भाई अनंत कुमार ने बताया कि वर्चस्व को लेकर साहेब सिंह के पुत्र भोला कुमार ने संटू को गोली मारी. अनंत ने बताया कि वे साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. इसी क्रम में विवाद हुआ. तभी मोहनपुर गांव के जोगी सिंह के पुत्र टनटन सिंह, साहेब सिंह एवं नागो सिंह आ धमके. तभी साहेब सिंह के पुत्र भोला कुमार ने गोली चला दी जो संटू के पेट में लगी. टनटन सिंह के पुत्र राकेश कुमार एवं कारू कुमार ने भी एक -एक गोली चलायी. तीनों के हाथ में देशी पिस्तौल एवं दर्जनों गोली था. टनटन सिंह, साहेब सिंह एवं नागो सिंह इनका सहयोग कर रहे थे. ये तीनों छुरा आदि हथियार से लैस थे. घटना मोहनपुर ज्ञान स्थली स्कूल के पास की है. पिपरिया पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गयी है. फोटो संख्या 21 चानन गयी खबर सत्संग के आयोजन की है चित्र परिचय- सत्संग में उपस्थित भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें