फोटो संख्या 24चित्र परिचय- अगलगी में जला धान का पुंजचानन. स्थानीय थाना अंतर्गत मानपुर गांव निवासी धारो यादव के खलिहान में 6 हजार खाली धान के पुंज में मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. घटना में 10 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है. आग की लपट पर किसी ग्रामीण की नजर पड़ी, तो उसने शोर मचाया. ग्रामीणों ने पंप सेट चला कर आग पर काबू पाया गया. दूसरे किसानों का पुंज जलने से बाल-बाल बचा. विद्यालय का किया गया उद्घाटन फोटो संख्या 22चित्र परिचय- विद्यालय उद्घाटन के दौरान लोग सूर्यगढ़ा. बुधवार को प्रखंड के कटेहर गांव में आस्था पब्लिक स्कूल का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया. समारोह की अध्यक्षता सूर्यपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने की. जबकि संचालन विद्यालय के संयोजक रामानुज सिंह ने किया. इंटरमीडिएट कॉलेज अमरपुर एवं जनता महाविद्यालय के प्राचार्य इंदुभूषण एवं राजेंद्र राज ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. पीएनबी मंडल पटना के सेवानिवृत्त प्रबंधक रामाधार ने अतिथियों का स्वागत किया. प्राचार्य विशुनदेव मिश्रा ने कहा कि कटेहर गांव में स्कूल खुलने से आसपास के अभिभावकों को सहूलियत होगी. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. मौके पर साहित्यकार अंजनी आनंद, चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक, प्रो विपिन कुमार, अनिल कुमार वर्मा, सेंट्रल स्कूल प्राचार्य मुकेश कुमार, मो अरमान, राजू, शमशाद आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आगजनी में 10 हजार का नुकसान
फोटो संख्या 24चित्र परिचय- अगलगी में जला धान का पुंजचानन. स्थानीय थाना अंतर्गत मानपुर गांव निवासी धारो यादव के खलिहान में 6 हजार खाली धान के पुंज में मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. घटना में 10 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है. आग की लपट पर किसी ग्रामीण की नजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement