14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय पुनाडीह को मिली जमीन

कजरा. उरैन पंचायत के पुनाडीह गांव में पूर्व से संचालित प्राथमिक विद्यालय पुनाडीह के भवन निर्माण के लिए ग्रामीण देवनारायण महतो ने अपनी जमीन देने की इच्छा जतायी है. अब तक दो कमरे में ही संयुक्त वर्ग संचालित कर स्कूल में पढ़ाई हो रही है. ग्रामीण स्व रामधनी महतो के पुत्र देवनारायण महतो ने विभागीय […]

कजरा. उरैन पंचायत के पुनाडीह गांव में पूर्व से संचालित प्राथमिक विद्यालय पुनाडीह के भवन निर्माण के लिए ग्रामीण देवनारायण महतो ने अपनी जमीन देने की इच्छा जतायी है. अब तक दो कमरे में ही संयुक्त वर्ग संचालित कर स्कूल में पढ़ाई हो रही है. ग्रामीण स्व रामधनी महतो के पुत्र देवनारायण महतो ने विभागीय अधिकारी से मिल कर जमीन देने की इच्छा जाहिर की. समाजसेवी किशोर महतो ने बताया कि प्रक्रिया के अंतर्गत थाना नंबर 116, तौजी नंबर 4482, खाता नंबर 19, खसरा नंबर 486 व रकबा 21 डिसमिल जमीन दान की गयी है. प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बीइओ कमलेश प्रसाद ने शीघ्र निबंधन की बात कही है. साथ ही भूमिदाता देवनारायण महतो को साधुवाद दिया है.स्कूलों में अधूरे निर्माण की सूची तलबकजरा. वर्ष 2005-06 से 2014-15 के बीच विद्यालय निर्माण रुकने पर विभाग ने संज्ञान लिया है. कजरा शिक्षांचल के बीइओ कलेश प्रसाद को विद्यालय का नाम, तत्कालीन प्रभारी व काम रोकने के कारणों की सूची बना कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया है. मध्य विद्यालय रामपुर चौकरा, मध्य विद्यालय लखना, मध्य विद्यालय महेशपुर, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीनियां, प्राथमिक विद्यालय अरमा मुसहरी, मध्य विद्यालय काशी टोला, प्राथमिक विद्यालय शीतला कोड़ासी, मध्य विद्यालय लठिया, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कजरा आदि की जानकारी सूचीबद्ध कर विभाग को सौंपने की तैयारी की जा रही है. शिक्षांचल कार्यालय के प्रबंधक शिक्षक प्रमोद कुमार ने उक्त आशय की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें