21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉक ड्रिल में दी सरप्राइज दुर्घटना की सूचना

कजरा. बुधवार को अहले सुबह रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे डिप्टी स्टेशन प्रबंधक प्रफुल कुमार को विभागीय सूचना मिली की 53043 अप हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर ट्रेन अभयपुर रेलवे स्टेशन के पूरब पोल संख्या 377/9 के पास रेलवे गुमटी पर गेट तोड़ते ट्रैक्टर घुस आया. उक्त ट्रेन से टकरा गयी. ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन […]

कजरा. बुधवार को अहले सुबह रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे डिप्टी स्टेशन प्रबंधक प्रफुल कुमार को विभागीय सूचना मिली की 53043 अप हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर ट्रेन अभयपुर रेलवे स्टेशन के पूरब पोल संख्या 377/9 के पास रेलवे गुमटी पर गेट तोड़ते ट्रैक्टर घुस आया. उक्त ट्रेन से टकरा गयी. ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी और ट्रैक्टर के ट्रॉली पर सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि ट्रेन के डिब्बे से पटरी से उतर गयी. वहीं विभागीय और कर्मचारी और चिकित्सक को दुर्घटना स्थल पर शीघ्र भेजने का फरमान जारी किया. डिप्टी स्टेशन प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने आनन-फानन में नजदीकी चिकित्सक को खबर कर जानकारी देते हुए शीघ्र स्टेशन आने का आग्रह किया. वहीं अपने वरीय स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार मौर्या को भी पूरे मामले से अवगत कराया. स्थानीय चिकित्सक जब कजरा रेलवे स्टेशन पहुंचे तब तक सूचना झूठी होने की खबर आयी. इस संबंध में कजरा के स्टेशन प्रबंधक विजय कुमार मौर्या ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्थल की ओर रेलवे के मोबाइल भान, दुर्घटना रिलीफ ट्रेन, नजदीकी एसएसटीआइ, सेक्शन टीसी व अभयपुर रेलवे स्टेशन के नजदीकी चिकित्सक आदि घटनास्थल पर पहुंचे चुके थे. स्टेशन प्रबंधक श्री मौर्या ने बताया कि मॉक ड्रिल व्यवस्था के तहत साल में से दो बार विभाग की ओर से इस तरह की सक्रियता को जांच परखा जाता है. दुर्घटना की सूचना के एक घंटे के अंदर पूरे तंत्र के मौके पर पहुंचने के बाद सक्रियता साबित होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें