चंद्रमंडीह: चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बासुकीटांड़ मोड़ के निकट गुरुवार दोपहर टाटा मैजिक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी को पुलिस ने घटना स्थल से उठा कर इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया.
टेलवा बाजार निवासी अशोक वर्णवाल मोटरसाइकिल से गैस लेने चकाई स्थित भारत गैस गोदाम जा रहा था. इसी दौरान उक्त मोड़ पर तेज गति से आ रही मैजिक वाहन के चपेट में आ गया. मालूम हो कि डब्लूबी 51ए -7750 नंबर की मैजिक वाहन लखीसराय से देवघर जा रही थी. घटना की सूचना पाते ही थाना की पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचा कर क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में कर लिया है.