फोटो संख्या 05- कलश शोभा में शामिल कुंवारी कन्याएं फोटो संख्या 06- राम, लक्ष्मण व सीता की वेश में कलाकार रामगढ़ चौक. प्रखंड के औरे गांव के चंपानगर टोला में 17 फरवरी से से 3 मार्च तक चलने वाले शिव प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर मंगलवार को एक हजार कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा यज्ञ मंडल से निकल कर औरे गांव का भ्रमण कर ठाकुरबाड़ी के पास पहुंची. वहीं कलश में जल भरा गया. वहां से जल भर कर बेलदरिया गांव का भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची. शोभा यात्रा के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह शरबत व पानी की व्यवस्था की गयी थी. भगवान, राम, लक्ष्मण व सीता की झांकी बनाये कलाकार लोगों को आकर्षित कर रहे थे. महायज्ञ के संचालक काशी के शंकराचार्य समाधि बाबा ने बताया कि यज्ञ के दौरान रात्रि में रासलीला, रामलीला व प्रवचन किया किया जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रामगढ़ चौक थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद द्वारा पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. शोभा यात्रा में संजय साव, आनंदी राम, परमेश्वर रजक, नकट मांझी का योगदान सराहनीय रहा. पूर्व विधायक कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू रामगढ़ चौक. मंगलवार को पूर्व विधायक सह जदयू नेता फुलेना सिंह ने प्रखंड विभिन्न गांवों का दौरा किया व कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. पूर्व विधायक श्री सिंह ने धीरा, बिल्लो, बरदोखर, रघुनंदनपुर, ओरैया आदि गांवों का दौरा किया. पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. क्षेत्र के समस्याओं की जानकारी ली. मौके पर रामगढ़ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि कन्हैया कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलाश शोभा यात्रा
फोटो संख्या 05- कलश शोभा में शामिल कुंवारी कन्याएं फोटो संख्या 06- राम, लक्ष्मण व सीता की वेश में कलाकार रामगढ़ चौक. प्रखंड के औरे गांव के चंपानगर टोला में 17 फरवरी से से 3 मार्च तक चलने वाले शिव प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर मंगलवार को एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement