लखीसराय. लखीसराय रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के वक्त खुदरा पैसे की आवश्यकता हो सकती है. इसके अभाव में टिकट काउंटर पर आपको ज्यादा पैसा देना होगा. आजकल यहां टिकट काउंटर पर ऐसा ही हो रहा है. यात्री से टिकट की वाजिब कीमत से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है. लौटाने के लिए खुदरा पैसा नहीं होने का बहाना होता है.
यात्रियों ने ज्यादा पैसा देने से इनकार किया, तो खुदरा पैसा लाने को कहा जाता है. मजबूरी में यात्री अधिक पैसा देकर टिकट लेते हैं. यात्री पिंटू लाल, राजेश आदि ने कहा कि भीड़ के समय ऐसा अधिक होता है. सुबह सभी दिशा में जाने के लिए यात्रियों की भीड़ रहती है. ऐसे में खुदरा पैसा लाने की वजह से यात्रियों की ट्रेन छूटने का भय बना रहता है. टिकट का दाम पांच से दस रुपये अधिक लिया जाता है.
इसके अलावा सुपर फास्ट के नाम पर 15 रुपये का चार्ज किया जाता है. इसे लेकर किऊल रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक जेवियर एक्का ने बताया कि उनके पास इस प्रकार की शिकायत आने के बाद उनके स्तर से इस कार्य को बंद करने को कहा गया है. काउंटर पर खुदरा पैसा रखने की हिदायत दी गयी है. बावजूद इसके काउंटर पर कार्यरत कर्मी ऐसा कार्य कर रहे हैं, तो ऐसे में विभाग के वरीय अधिकारी से शिकायत की जायेगी. राष्ट्रीय लोक अदालत 14 फरवरी को लखीसराय. 14 फरवरी को सिविल कोर्ट परिसर लखीसराय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसमें बैंक मामलों से संबंधित केस को समझौते के आधार पर निबटाया जायेगा. इसे लेकर कोर्ट परिसर व अन्य जगहों पर पोस्टर लगा कर लोगों को जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है.