एसएसबी रानीडांगा सेक्टर हेड क्वार्टर के डीआइजी असीम कुमार मल्लिक ने कहा कि जब तक सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भरपूर सहयोग हमें नहीं मिलेगा, तब तक हम अपने उद्देश्य में शत प्रतिशत सफलता हासिल नहीं कर पायेंगे. वे गुरुवार को सिंघिमारी के दुर्गापुर पंचायत भवन में आयोजित ह्यूमेन ट्रैफिकिंग पर आयोजित शिविर में भाग लेने पहुंचे थे.
श्री मल्लिक ने कहा कि बीते कुछ समय पहले इसी इलाके से मानव तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ था. इसलिए किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधि पर हमें पूरी नजर रखनी होगी. उन्होंने शिविर में मौजूद महिलाओं के एक समूह को ट्रैफिकिंग पर रोक लगाने को लेकर आवश्यक जानकारी दी तथा बच्चों खास कर लड़कियों पर नजर रखने की भी सलाह दी. इससे पूर्व पंचायत भवन में आयोजित मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का भी जायजा लिया. जिसमें करीब दो सौ लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी तथा काफी संख्या में मवेशियों का भी उपचार किया है. कार्यक्रम को सेनानायक कौशलेश राय ने भी संबोधित किया इस अवसर पर एओ लीना गुप्ता, एसी आशुतोष पांडेय, पीपी विश्वास, एफ मारदी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.