जलापूर्ति सेवा कई दिनों से ठप मानसी. पीएचइडी की जलापूर्ति सेवा पिछले कई दिनों से बंद है. चकहुसैनी एवं खुटिया पंचायत के आसपास विभाग द्वारा जलापूर्ति की सप्लाई की जाती है. मोटर चालित जल आपूर्ति सेवा की स्थिति लचरपूर्ण होने के कारण बराबर खराब होने की शिकायत आती रहती है. इससे उपभोक्ताओं को बराबर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जर्जर हो चुके पाइप से किसी तरह पानी की सप्लाइ की जा रहा थी, लेकिन पिछले चार नवंबर से पानी नल से टपक भी नहीं रहा है. विभागीय उदासीनता के चलते जल आपूर्ति सेवा अब तक बदहाल है. वहीं पानी से बदबू आती है, कारण पाइपों की साफ सफाई वर्षों से नहीं हुई है. इस कारण पाइप में आयरन जमा हो गया है. वर्षो से चल रही लचर व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की विभागीय स्तर से कोई पहल नहीं की गयी है. उपभोक्ता श्यामनंदन साह, मुकेश कुमार पप्पू, राकेश कुमार, देवनारायण साह, मुकेश कुमार बजरंगी, तारकेश्वर साह, चंद्रशेखर कुमार सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि जल आपूर्ति सेवा पिछले चार नवंबर से ठप है. किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. जस की तस स्थिति बनी हुई है. वर्षों से जर्जर हो चुके मोटर व पाइप के सहारे जलापूर्ति होती है. उसमें भी बिजली अगर गुल रही, तो पूरे दिन जलापूर्ति ठप हो जाती है.
BREAKING NEWS
जलापूर्ति सेवा कई दिनों से ठप
जलापूर्ति सेवा कई दिनों से ठप मानसी. पीएचइडी की जलापूर्ति सेवा पिछले कई दिनों से बंद है. चकहुसैनी एवं खुटिया पंचायत के आसपास विभाग द्वारा जलापूर्ति की सप्लाई की जाती है. मोटर चालित जल आपूर्ति सेवा की स्थिति लचरपूर्ण होने के कारण बराबर खराब होने की शिकायत आती रहती है. इससे उपभोक्ताओं को बराबर परेशानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement