खगड़िया : उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जिले के नौ छात्रों ने शिक्षा ऋण के लिए आवेदन दिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बुधवार को एलडीएम कार्यालय में शिक्षा ऋण आवेदन शिविर का आयोजन किया गया, जहां जिले के नौ छात्रों ने ऋण के लिए आवेदन दिये.
एलडीएम संतोष कुमार ने बताया कि शिविर में आवेदन देने वाले अधिकतर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र हैं. शिविर में प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति के लिए बैंक शाखा भेजा जा रहा है. मालूम हो कि पूर्व में भी 26 छात्रों ने शिक्षा ऋण के लिए आवेदन दिया था. आगामी 31 जुलाई को भी डीआरडीए स्थित एलडीएम कार्यालय में आवेदन संग्रह के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा.
* एलडीएम कार्यालय में लगा शिक्षा ऋण आवेदन शिविर
* पूर्व में भी 26 छात्रों ने दिया था आवेदन