14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल कार्यालय का घेराव

चौथम : विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को सीपीआइ के कार्यकर्ताओं ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख महेंद्र महीप के नेतृत्व में अंचल कार्यालय का घेराव किया. नेताओं ने अंचलाधिकारी रमण प्रसाद वर्मा को अंचल क्षेत्रों में […]

चौथम : विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को सीपीआइ के कार्यकर्ताओं ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख महेंद्र महीप के नेतृत्व में अंचल कार्यालय का घेराव किया.

नेताओं ने अंचलाधिकारी रमण प्रसाद वर्मा को अंचल क्षेत्रों में कटाव पीड़ित एवं भूमिहीन गरीब परिवारों को पुनर्वासित के लिये परचा निर्गत में हो रही विलंब के कारण घेराव के दौरान खड़ी खोटी सुनायी. विगत 16 वर्षो से बलकुंडा के कटाव पीड़ित परिवारों को पुनर्वासित करने में प्रशासनिक लापरवाही, बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र में बाढ़ सहायता के लिये किये जा रहे अद्यतन कार्रवाई की जानकारी घेराव कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने आम गरीब को देने के लिये दवाब दिया.

सीओ ने माइक से अद्यतन कार्रवाई की जानकारी दी. वहीं बीडीओ कौशल किशोर सिंह एवं प्रखंड के वरीय प्रभारी महेश्वर प्रसाद सिंह ने माइक से इंदिरा आवास, कन्या विवाह योजना जैसे समस्या पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने 12 सूत्री मांगों पर विस्तार से चर्चा किया.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जदयू के विधायक पन्ना लाल पटेल ने ग्राम बकिया में मनरेगा के तहत काम किये मजदूर जब कल्याण मंत्री के समक्ष अपनी मजदूरी के लिये फरियाद किया तो उसे अपमानजनक शब्द कह कर अपमानित किया. उन्हें आने वाले चुनाव में जनता जरूर सबक सिखयेगी. वहीं प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि किसानों की समस्या, भूमि सुधार कानून, बिजली की समस्या, आदि में बरती गयी अनियमितता पर प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ गरीबों ने अंचल सह सह प्रखंड का घेराव किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें