खगड़िया : जिले में लक्ष्य के विरूद्ध 85 प्रतिशत धान का बिचड़ा खेतों में गिराया गया तथा 16 प्रतिशत धान की बुआइ किसानों के द्वारा की गयी है. मंगलवार को डीएम सैयद परवेज आलम की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने धान की रोपानी सहित कृषि विभाग की अन्य जानकारी डीएम को दी.
मौके पर डीएम ने उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिये नियमित रूप से थोक व खुदरा खाद विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण करने का निर्देश दिये. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु पशुओं को पशुपालन विभाग के द्वारा टीका लगाया जा रहा है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सहित कृषि वैज्ञानिक मौजूद थे.