अलौली. प्रखंड स्तर के सभी पैक्स अध्यक्ष अपनी मनमानी व्यवस्था से पैक्स का संचालन कर रहे है. इस कारण किसानों का समय पर पैक्स से कुछ भी लाभ प्राप्त नहीं होता है.
यूरिया किसानों को साढ़े चार सौ रुपये में भी नहीं मिल पा रहा है. खाद की कालाबाजारी की जाती है, नकली खाद लोग खरीदने पर मजबूर है.
किसानों के बीच रबी फसल के लिए खाद बीज का अभाव है, समय से सदस्यों को राशि भी उपलब्ध नहीं हो पाती है. उक्त बातें प्रखंड स्तरीय किसान विकास मोरचा के अध्यक्ष राम बालक यादव ने कही. उक्त समस्या को लेकर शनिवार को सोनिहार गांव में बैठक की गयी. मौके पर दानेश्वर यादव, जगदीश सदा, चंद्रशेखर यादव, राधेश्याम यादव, राजकिशोर रमन, बाबूलाल यादव, नूनू लाल सदा, कमरुल होदा, लाल किशोर साह, रणधीर कुमार आदि उपस्थित थे.