अलौली. स्थानीय बहादुरपुर सड़क निर्माण करने वाली टॉप लाइन कंपनी द्वारा बराबर बिना सूचना टेलीफोन केबुल काटा जाता है. इस कारण लगभग दो माह से टेलीफोन, मोबाइल सेवा से उपभोक्ता वंचित रह जाते है.
कंपनी यदि पूर्व से सूचना दे दे तो दूरभाष विभाग समय से उसकी व्यवस्था कर सकती है. बिना सूचना केबुल काटे जाने पर विभाग तीन दिन में केबुल जोड़ती है.
वर्तमान समय से हरिपुर पोखर के पास टॉप लाइन कंपनी सड़क चौड़ीकरण में बगल से मिट्टी नहीं देकर सड़क को गड्ढा बना दिया है. इस कारण हाई स्कूल हरिपुर की छात्रा को साइकिल से स्कूल जाने में दिक्कत होती है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त समस्या को हल करने की मांग की है.