* कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपाइयों ने नीतीश पर साधा निशाना
* पिपरा लतीफ पंचायत के चौरसिया चौक पर हुआ कार्यक्रम
परबत्ता : प्रखंड के पिपरा लतीफ पंचायत अंतर्गत चौरसिया चौक पर परबत्ता विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का उदघाटन बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, गंगा प्रसाद चौरसिया, बिहपुर विधायक इ शैलेंद्र, बेगूसराय विधायक सुरेंद्र मेहता व खगड़िया की पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर नेताओं का स्वागत किया गया. पार्टी नेत्री नीलम सहनी ने कहा कि बिहार की जनता के प्रति नीतीश कुमार ने विश्वासघात किया है. देश को मोदी की जरूरत है.
बेगूसराय के विधायक सुरेंद्र मेहता ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा. बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने कहा कि बिहार चमक रहा था, श्रेय कोई अन्य ले रहा था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने खून पसीना बहा कर सरकार बनाया. खगड़िया की पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी ने कहा कि जदयू की नीयत पहले से खराब थी. उन्होंने इसके कई उदाहरण गिनाते हुए कहा कि गोगरी के उसरी चौक पर बिहार बंद के दौरान हमारे ऊपर हमला हुआ. उस समय समता पार्टी के लोग भाग गये थे.
मुख्यमंत्री को बिना मेहनत किये कुरसी मिल गयी. बगहा से विरोध शुरू हुआ, खगड़िया में नीतीश को भागना पड़ा. राजद काल से भी अधिक वीभत्स घटनाएं होने लगी. इसके अलावा सम्मेलन को पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, पूर्व प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह, विनोद झा, करुणोश मिश्र, राजेश सिंह, नंद किशोर मालाकार, फुलेश्वर चौरसिया, सुनील चौरसिया, अनंत कुमार चौधरी, रामानुज चौधरी आदि ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर जीवन मिश्र, सुमिता देवी, देवी राय, रीणा देवी, अरविंद चौरसिया, पियूष हजारी, गुड्डू हजारी, श्यामानंद झा, कुमकुम देवी, रौशन गुप्ता, शत्रुघ्न कुमार भगत आदि मौजूद थे.
* जमा रही भारी भीड़
परबत्तात्नभाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मादी को देखने-सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पंडाल में जगह की की होने पर लोग धूप में खड़े होकर भी भाषण सुनते रहे. पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था पूर्ववत थी.भाजपा नेता सुनील चौरसिया द्वारा सुशील मोदी समेत सभी कार्यकर्ताओं के भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी, किंतु कार्यक्रम में देरी होने की बात बता कर मोदी ने क्षमा मांग ली.