9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी को ले जा रहे एक दर्जन गाय को पुलिस ने किया जब्त

फोटो है 1 में कैप्सन : ऐसे हो रही गाय की तस्करी प्रतिनिधि, गोगरीथाना क्षेत्र के मुश्कीपुर के समीप तस्करी के लिए ले जा रहे दो तांगे में लदे गाय को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मौके से तस्कर फरार हो गये. प्राप्त जानकारी अनुसार के ग्रामीणों को सूचना मिली […]

फोटो है 1 में कैप्सन : ऐसे हो रही गाय की तस्करी प्रतिनिधि, गोगरीथाना क्षेत्र के मुश्कीपुर के समीप तस्करी के लिए ले जा रहे दो तांगे में लदे गाय को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मौके से तस्कर फरार हो गये. प्राप्त जानकारी अनुसार के ग्रामीणों को सूचना मिली कि मंगलवार को दो तांगे में गाय को लाद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. ग्रामीणों ने तत्परता दिखते हुए तांगे को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी. इस बीच तस्कर भागने में सफल रहे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तांगा को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. गाय की संख्या लगभग एक दर्जन थी. थानाध्यक्ष दुर्गेश राम ने बताया तस्करी के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जायेगा. वहीं तस्कर के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है इन दिनों जिले में पशुओं की तस्करी जोरों पर चल रही है. कुछ ही दिनों पूर्व ही महेशखूंट पुलिस ने 150 भैंस जो तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. उसे बरामद किया था. हाल ही में पुलिस ने इसी मामले में पूर्व सांसद पुत्र चुकती निवासी पांडव यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बावजूद जिले में पशु तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें