17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समकालीन अभियान में 139 गिरफ्तार

खगड़िया : एसपी शिव कुमार झा के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान में 139 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से 50 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि शेष को थाने से बेल देकर रिहा कर दिया गया. चौथम प्रतिनिधि के अनुसार, पुलिस ने समकालीन अभियान […]

खगड़िया : एसपी शिव कुमार झा के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान में 139 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से 50 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि शेष को थाने से बेल देकर रिहा कर दिया गया.

चौथम प्रतिनिधि के अनुसार, पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर कई कांडो के नामजद को गिरफ्तार किया. वहीं जमानतीय वारंटियों को बेल पर छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष रणजीत कुमार रजक ने अभियान की सफलता के लिए एसआइ एसएन सिंह, मणि भूषण कुमार के अगुआइ में पुलिस बल टीम गठन कर छापेमारी शुरू की.

अभियान के तहत चौथम थाना कांड संख्या 49/13 के मुख्य आरोपी नौरंगा गांव के लखेंद्र यादव, कांड संख्या 50/13 के आरोपी नावादा गांव के चंदन कुमार सिंह, कांड संख्या 26/13 विद्युत अधिनियम के आरोपी जय प्रभा नगर के मुशन ठाकुर, शशि भूषण झा, कांड संख्या 53/13 के आरोपी कैलाश सिंह, बुचन सिंह, रंजन सिंह, अवलेश सिंह सहित जीआरनं 755/09 के एनबीडब्लू वारंटी बीजल सहनी, फुलेश्वर लाल को गिरफ्तार किया. जमानतीय वारंटी को जमानत पर छोड़ते हुए गैर जमानतीय वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पसराहा प्रतिनिधि के अनुसार, एस ड्राइव अभियान के तहत सहायक थाना मड़ैया ने शनिवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि 11 में से नौ लोगों को थाना में ही जमानत पर छोड़ दिया गया. वहीं अपहरण कांड संख्या 134/12 के नामजद थेभाय निवासी जाटो मंडल व दहेज उत्पीड़न के मामले में बैसा निवासी चुल्हो रवि दास को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें