पुलिस के आश्वासन पर हटाया गया जाममारपीट में युवक व महिला घायलफोटो 17 व 18 मेंकैप्सन: सड़क जाम को हटाती पुलिस व सड़क पर ताजिया रख कर जाम करते युवकप्रतिनिधि, परबत्ता (खगडि़या)मुहर्रम के अवसर पर मंगलवार की शाम लगभग सवा सात बजे तेमथा में लगाये गये मेला में कुछ मनचलों ने रुपौहली की एक युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया. इसका विरोध युवती के परिजनों द्वारा किया गया, साथ ही युवती के परिजनों ने मनचलों को समझा बुझा कर हटा दिया. लेकिन मनचले युवकों ने युवती के परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें गुलशना खातून (40) और आफरान (20) को सिर में चोट आयी. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से परबत्ता अस्पताल में भरती कराया गया. अंधेरा का फायदा उठा कर मनचले भागने में सफल रहे. इस बीच रुपौहली के ताजिया को वापस ले जा रहे लोगों ने अस्पताल गेट के समीप सड़क पर ताजिया रख कर अगुवानी-महेशखूंट मुख्य मार्ग जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा जाम करने वालों को समझाया. थानाध्यक्ष ने छेड़खानी तथा महिला पर हमला करने वाले लोगों को पहचान कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. लगभग एक घंटे बाद जाम को समाप्त हुआ. जाम समाप्त कराने में स्थानीय प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने भी योगदान किया.
BREAKING NEWS
छेड़खानी के विरोध में मारपीट, सड़क जाम
पुलिस के आश्वासन पर हटाया गया जाममारपीट में युवक व महिला घायलफोटो 17 व 18 मेंकैप्सन: सड़क जाम को हटाती पुलिस व सड़क पर ताजिया रख कर जाम करते युवकप्रतिनिधि, परबत्ता (खगडि़या)मुहर्रम के अवसर पर मंगलवार की शाम लगभग सवा सात बजे तेमथा में लगाये गये मेला में कुछ मनचलों ने रुपौहली की एक युवती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement