फोटो है 3 व 4 में कैप्सन-ताजिया को लेकर प्रदर्शन करते लोगप्रतिनिधि, खगडि़या/चौथमसदर प्रखंड के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता ग्राम पंचायत के अंतर्गत मुहर्रम हजरत इमाम हुसैन के शहादत के याद में ताजिया निकाल गया. पूरे जिले में पर्व के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सूचना है. इस संबंध में बछौता ग्राम के मो सकेब अहमद ने बताया कि यह पर्व सच्चाई और बलिदान की याद प्रत्येक वर्ष हमलोगों को दिलाता है. उन्होंने बताया कि ताजिया के साथ खेल का भी प्रदर्शन किया जाता है. उन्होंने बताया कि जिले सभी क्षेत्रों में जहां प्रशासन के द्वारा रूट तय किये गये तथा लाइसेंस दिये गये हैं. उसी के अनुरूप ताजिया लेकर एक से दूसरे ताजिया का मिलान कराया जाता है. मो वसीम अकरम, शाहनवाज जिरवी ने बताया कि मुहर्रम के दस तारीख को ताजिया निकाल कर आपस में एकता का नमूना पेश किया जाता है, जबकि मनेरी, मो नियाज, नुर हुसन, मो मुस्तकीम इमाम आजाद ने बताया कि पवित्र त्योहार मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाला जाता है. बछौता में पुलिस बल तथा मोरकाही थानाध्यक्ष ललन कुमार सहित दंडाधिकारी मुस्तैद दिखे. नगर परिषद क्षेत्र में सदर अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ शांति बनाये रखने के लिए गश्ती करते दिखे. इस तरह माड़र उत्तरी, रसौंक दक्षिणी व सहौरी, सबलपुर, जलकौड़ा, कुतुबपुर सहित जिले गोगरी, मड़ैया, चैथम, परबत्ता, गोगरी जमालपुर, अलौली, मानसी तथा बेलदौर में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाया गया. माड़र उत्तरी पंचायत में पर्व के अवसर पर मो इस्माइल, मो सामो, मो खालिद आलम, परवेज आलम, अंजर आलम, मो साहिल आदि लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जिले में शांतिपूर्ण मनाया गया मुहर्रम
फोटो है 3 व 4 में कैप्सन-ताजिया को लेकर प्रदर्शन करते लोगप्रतिनिधि, खगडि़या/चौथमसदर प्रखंड के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता ग्राम पंचायत के अंतर्गत मुहर्रम हजरत इमाम हुसैन के शहादत के याद में ताजिया निकाल गया. पूरे जिले में पर्व के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की सूचना है. इस संबंध में बछौता ग्राम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement