खगड़िया : डीएम कार्यालय के लोक सूचना पदाधिकारी उमेश कुमार भारती ने सभी विभागों को पत्र लिख कर आरटीआइ के तहत सूचना से संबंधित जानकारी मांगी. श्री भारती ने डीडीसी, एडीएम, एसडीओ, डीसीएलआर, बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ के साथ-साथ एसपी, सीएस, डीइओ, सभी थाना अध्यक्ष से आरटीआइ के तहत प्राप्त आवेदन, लंबित व निष्पादित आवेदन के साथ-साथ यह पूछा है कि क्या राज्य सरकार द्वारा उन्हें दंडित किया गया है अथवा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा गया है.
सभी विभागों के पदाधिकारियों को 20 जून तक यह सूचना जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. लोक सूचना अधिकारी ने बताया कि राज्य सूचना आयोग द्वारा यह जानकारी मांगी गयी थी, जिसके बाद विभागीय पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है.