खगड़िया : जेएनकेटी स्टेडियम में शंकर व मोहशीन ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में दर्जनों खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं. शिविर में छोटे-छोटे बच्चे जहां क्रिकेट की पिच पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं, वहीं प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें खेल के टिप्स दिये जा रहे हैं. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सदानंद प्रसाद ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर अभी चलता रहेगा
वार्ड पार्षद व जिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मो जावेद अली ने कहा कि जिले के बच्चों में क्रिकेट खेलने व सीखने की ललक को देख प्रतीत होता है कि जिले के क्रि केटर फिर से राज्य का नाम रोशन करेंगे. सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी युगल किशोर ने कहा कि क्रिकेट लोकप्रिय खेल है. प्रशिक्षण शिविर में ललित कुमार, आकाश कुमार, तेजो कुमार, सूरज कुमार, चांद, दीपू, सोनू कुमार, हर्षितानंद नानू, मो माज, रजनीश कुमार, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.